दूसरों की भलाई को दें प्राथमिकता
आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु कहते हैं कि जब आप अपने से ऊपर दूसरों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं, तो आप एक अलग तरह की ताकत विकसित करते हैं जो आपको जीवन और उससे परे ले जाती है। जो मनुष्य जीवन का असली मकसद है।
ये भी पढ़ेंः SadhguruQuotes: सद्गुरु के आठ प्रमुख कोट, संजो लीजिए गुरु का ज्ञान
इस हद तक करना होगा भगवान पर भरोसा
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का कहना है कि जैसे एक बच्चा कभी सोचता भी नहीं कि मां ने घर पर खाना बनाया है या नहीं। उसको मां पर इतना भरोसा होता है कि मां ने उसके लिए घर में खाना बनाया ही होगा। हमेशा भगवान पर इसी तरह का भरोसा रखना चाहिए कि उन्होंने यह पूरी दुनिया आपके लिए ही बनाई है। श्री श्री रविशंकर के कहने का अर्थ है कि इस हद तक भरोसा करने पर ही अंतर में वास कर रहे ब्रह्म तक पहुंचना संभव होगा।