इस दिन नदी स्नान करने की परंपरा है। अगर नदी में जाकर स्नान करना संभव न हो तो घर के पानी में ही थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। मान्यता है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से इस जन्म के साथ-साथ पिछले जन्म के पाप भी धुल जाते हैं। इस दिन सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए काले तिल का भी दान किया जाता है। जानिए अपनों को कैसे दें इस शुभ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशी का है यह मौसम,
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
मुबाराक हो आप सभी को मकर संक्रांति
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी मकर संक्रांति
तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
मुबाराक हो आप सभी को मकर संक्रांति
यह भी पढ़ें
मकर संक्रांति इन 5 राशि वालों के लिए रहेगी बेहद शुभ, धन लाभ के बन रहे योग
पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी मकर संक्रांति
तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सूर्य ने बदली अपनी राशि
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
आसमान की तारों से समुद्र की साहिल तक,
हम तो साथ हैं हंसी से गम तक,
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक..
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
यह भी पढ़ें
14 जनवरी को दो शत्रु ग्रहों की होने जा रही है युति, ये 4 राशि के लोग हो जाएं सावधान
पैगाम है ये दिल से दिल तक,आसमान की तारों से समुद्र की साहिल तक,
हम तो साथ हैं हंसी से गम तक,
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक..
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!