scriptमान्यता- इस एक यंत्र की स्थापना से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, छप्पर फाड़कर मिलती है धन-दौलत | Goddess Lakshmi Shree Yantra Benefits And Sthapana Rules For Wealth | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

मान्यता- इस एक यंत्र की स्थापना से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, छप्पर फाड़कर मिलती है धन-दौलत

Yantra For Wealth: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा जिस पर होती है उसे जीवन में कभी धन दौलत की कमी नहीं होती। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति हेतु इस यंत्र की पूजा बहुत फलदायी मानी गई है।

May 26, 2022 / 04:09 pm

Tanya Paliwal

shree yantra benefits, shri yantra, sri yantra for wealth, shree yantra sthapana vidhi, shree yantra kaise sthapit kare, shree yantra kaha rakhna chahiye, goddess lakshmi yantra, श्री यंत्र के फायदे, अपार धन प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी माता का मंत्र,

मान्यता- इस एक यंत्र की स्थापना से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, छप्पर फाड़कर मिलती है धन-दौलत

Shree Yantra: हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि आप चाहते हैं कि लक्ष्मी माता का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे तो घर में श्रीयंत्र की स्थापना और इसकी पूजा बहुत लाभकारी मानी गई है। मान्यता है कि श्रीयंत्र की विधि विधान से पूजा करने पर जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि और सौभाग्य बना रहता है। लेकिन श्रीयंत्र की पूजा में कुछ खास नियमों का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक होता है अन्यथा उचित फल की प्राप्ति नहीं हो पाती। तो आइए जानते हैं श्रीयंत्र के पूजा के नियम…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर यंत्र की आकृति, उस पर अंकित चिन्हों और अंकों का विशेष महत्व होता है। इसलिए यंत्र लेते समय इस बात की पुष्टि कर लें कि वो सही तरीके से बना है या नहीं, क्योंकि गलत तरीके से बनी यंत्र की पूजा से कोई फल नहीं मिलता।

यदि आप घर में श्रीयंत्र की स्थापना कर रहे हैं तो इसे भी अपने घर के पूजा स्थल में स्थापित करें और नियम से रोजाना अन्य देवी-देवताओं के साथ इस यंत्र की पूजा करें। खासतौर पर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता के साथ श्रीयंत्र की पूजा जरूर करें।

श्रीयंत्र की पूजा के साथ नियमित रूप से ‘श्री महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने से मां लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

कैसे करें श्रीयंत्र की स्थापना-
श्रीयंत्र को स्थापित करने के लिए किसी ज्योतिषी या विद्वान से शुभ मुहूर्त की जानकारी ले लें। इसके बाद उस मुहूर्त वाले दिन सुबह जल्दी स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात यंत्र को गंगाजल और पंचामृत से शुद्ध कर लें। फिर ईशान कोण में एक लाल कपड़े के ऊपर इस यंत्र को स्थापित करें। खासतौर पर इस बात का ख्याल रखें कि श्रीयंत्र की स्थापना के समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

वैभव लक्ष्मी व्रत करने से हर मनोकामना पूर्ण होने की है मान्यता, लेकिन इन चीजों के बिना अधूरी है पूजा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मान्यता- इस एक यंत्र की स्थापना से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, छप्पर फाड़कर मिलती है धन-दौलत

ट्रेंडिंग वीडियो