17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर पड़े मिले एक नोट ने करोड़पति बना दिया इस लड़के को

भारत में इन दिनों लोगों को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे है जिसमें रास्ते में पड़े मिले एक नोट ने एक शख्स की जिंदगी बदल दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Nov 16, 2016

rupee

किसी को नहीं पता किस्मत में क्या होने वाला है। भाग्य किसी को अमीर से गरीब बना देता है तो गरीब को अमीर। कुछ ऐसा ही हुआ इस लड़के के साथ।

नोटबंदी पर जनता का दुख तो देख लिया यहां जानिए ATM में कैश डालने वाले स्टाफ का दर्द

सैन फ्रांसिको के रहने वाले एक लड़के को एक नोट ने करोड़पति बना दिया। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है।

बात उस दिन की है जब ह्यूबर्ट टैंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े थे। तभी उनकी नजर सड़क पर पड़ी। उन्होंने देखा कि सड़क पर 20 डॉलर का नोट पड़ा है।

टैंग ने नजर आते ही तुरंत नोट को उठाकर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद ह्यूबर्ट टैंग एयरपोर्ट से टैंग सीधे एक लॉटरी की शॉप पर गए और उस 20 डॉलर के नोट से दो लॉटरी की टिकटें खरीदीं।

खुद उनको भी नहीं पता था कि यह नोट उसकी किस्मत बदल देगा। टैंग ने खरीदे गए लॉटरी के टिकट को अपने दोस्त की मौजूदगी में स्क्रैच किया। टैंग ने इस लॉटरी से 10 लाख अमरीकन डॉलर यानी साढ़े 6 करोड़ रुपए जीत गए।

ये लॉटरी इस कंपनी की सबसे ज्यादा दी जाने वाली रकम थी। टैंग एयरपोर्ट के नजदीक बार टेंडर का काम करते हैं।

लोग ये जानकर हैरान है कि सड़क पर पड़े नोट ने एक लड़के की जिंदगी बदल दी। इसे कहते है किस्मत। यह पिछले साल की है।

ये भी पढ़ें

image