1. सपने में हनुमान जी की पूजा करना
सपना शास्त्री के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को हनुमान जी की पूजा करते हुए देखता है तो यह आपके भाग्य के द्वार खुलने का संकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। जिससे आपके सभी अटके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे। वहीं सपने में हनुमान जी की पूजा करते हुए स्वयं को देखने का मतलब धन लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि से भी होता है।
2. सपने में हनुमान जी के क्रोधित रूप को देखना
हम अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और कई उपाय करते हैं। क्योंकि कोई नहीं चाहता कि ईश्वर उससे रुष्ट हो जाए। ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में हनुमान जी को क्रोधित होते हुए देखता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। सपने का अर्थ है आपसे कोई बहुत बड़ी गलती हो गई है जिसे आपने नजरअंदाज कर दिया है। इसलिए जल्द ही अपनी गलती का पता लगाकर उसे सुधार लें, नहीं तो जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
3. सपने में हनुमान जी की टूटी हुई मूर्ति देखना
शास्त्रों में घर या मंदिर में कहीं भी भगवान की खंडित मूर्ति या तस्वीर रखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। साथ ही सपने में यदि आपको बजरंगबली की टूटी-फूटी तस्वीर या मूर्ति दिखाई देती है तो यह भी एक अशुभ संकेत होता है। सपने शास्त्र के अनुसार जय सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आप से कोई बड़ी भूल हो सकती है। इसलिए ऐसा सपना दिखाई देने पर हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें नारियल और लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं तथा उनसे अपनी गलती के लिए क्षमा मांगे।
4. सपने में पंचमुखी हनुमान जी दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन होते हैं तो यह एक बड़ा ही दुर्लभ स्वप्न माना जाता है। ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको अपने जीवन में खूब मान-सम्मान और धन प्राप्त होगा। साथ ही आपके सभी कष्ट भी दूर हो जाएंगे।