1. केले के पेड़ की पूजा
अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा के साथ में केले के वृक्ष की पूजा करने से गुरु ग्रह की शुभता में वृद्धि होती है।
2. तोते को चने की दाल खिलाएं
गुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्ति के लिए अपरा एकादशी के दिन तोते को चने की दाल खिलाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
3. रुद्राष्टाध्यायी और शिवसहस्त्रनाम का पाठ करें
अपरा एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर भगवान की तस्वीर के सामने रुद्राष्टाध्यायी एवं शिवसहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत लाभकारी माना गया। साथ ही ज्योतिष के अनुसार इस दिन रुद्राभिषेक करने से भी सुख-समृद्धि और वैभव में वृद्धि होती है।
4. केले का भोग लगाएं
अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का खास विधान है। ऐसे में गुरुवार के दिन सभी पापों से मुक्ति पाने और विष्णु जी की कृपा के लिए उन्हें केले का भोग जरूर लगाएं।
5. मंत्र जाप करें
अपरा एकादशी के दिन पूजा के बाद स्वच्छ आसन पर बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करने से घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही देवगुरु बृहस्पति की कृपा से धन, वैभव और वैवाहिक जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)