धर्म और अध्यात्म

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर करें ये उपाय, जीवन में बनी रहेगी बरकत

Solar Eclipse Remedies: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और मंत्र जाप करना शुभ माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण के पश्चात इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहती है।

Apr 30, 2022 / 04:42 pm

Tanya Paliwal

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर करें ये उपाय, जीवन में बनी रहेगी बरकत

Surya Grahan 2022: धार्मिक मान्यताओं में सूर्य ग्रहण का एक खास महत्व होता है। माना जाता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य पर संकट आता है जिस कारण घरों के भीतर रहते हुए पूजा-पाठ और मंत्र जाप करना शुभ माना जाता है। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार के दिन मध्यरात्रि को लगने वाला है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के बाद इन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने के साथ ही मां लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है…

 

1. सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर एक कमल के पुष्प पर कुमकुम लगाकर उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। साथ ही मन ही मन भगवान से प्रार्थना करें कि वह इस फूल के साथ ही आपके जीवन के दुखों और दरिद्रता को भी दूर कर दें।

 

2. घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए सूर्य ग्रहण का समय समाप्त होने पर सबसे पहले वस्त्रों सहित स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर माता लक्ष्मी को लाल रंग का फूल अर्पित करें और उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके ऊपर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखें और आपके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी ना हो।

3. सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए ग्रहण की समाप्ति पर भगवान विष्णु और तुलसी माता के नाम तथा मंत्रों का जाप करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सरल उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती होती हैं।

4. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के खत्म होते ही तिल और चने की दाल का दान करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है। वहीं अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए ग्रहण के खत्म होते ही स्वयं और अपने घरवालों के ऊपर गंगाजल छिड़क लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें

महिलाओं के चेहरे पर यहां मौजूद तिल देता है मजबूत आर्थिक स्थिति का संकेत, ऐश-ओ-आराम से बीतता है पूरा जीवन

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर करें ये उपाय, जीवन में बनी रहेगी बरकत

लेटेस्ट धर्म और अध्यात्म न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.