scriptधनतेरस के दिन क्यों करते हैं यमराज की पूजा, पढ़िए पूरी यम दीप की कथा | dhanteras par yam puja katha in hindi yamraj ki kahani yamraj diya on dhanteras | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

धनतेरस के दिन क्यों करते हैं यमराज की पूजा, पढ़िए पूरी यम दीप की कथा

dhanteras par yam puja katha: हर हिंदू त्योहार या व्रत के पीछे कोई न कोई कहानी होती है, ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि धनतेरस पर क्यों करते हैं यमराज की पूजा तो आइये कथा से तलाशते हैं आपके सवाल का जवाब…

जयपुरOct 30, 2024 / 08:22 am

Pravin Pandey

dhanteras par yam puja katha in hindi

dhanteras par yam puja katha in hindi: यमराज की धनतेरस पर पूजा कथा

dhanteras par yam puja katha: भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास के अनुसार प्राचीन काल में हेम नाम का एक राजा था, जिसकी कोई संतान नहीं थी। बहुत समय बाद उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई, जब उस बालक की कुंडली बनवाई गई, तब ज्योतिषी ने कहा कि इसकी शादी के दसवें दिन मृत्यु का योग है।
यह सुनकर राजा हेम ने पुत्र की शादी कभी न करने का निश्चय लिया और उसे एक ऐसे स्थान पर भेज दिया, जहां कोई भी स्त्री न हो। लेकिन नियति को कौन टाल सकता है? घने जंगल में राजा के बेटे को एक सुंदर स्त्री मिली और दोनों को आपस में प्रेम हो गया। फिर दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया।

भविष्यवाणी के अनुसार विवाह के दसवें दिन यमदूत राजा के बेटे के प्राण लेने पृथ्वीलोक आए। जब वे प्राण लेकर जा रहे थे, तब राजकुमार की नवविवाहिता पत्नी के रोने की आवाज सुनकर यमदूत का मन दुखी हो गया। यमदूत प्राण लेकर जब यमराज के पास पहुंचे तो बेहद दुखी थे। यमराज ने कहा कि दुखी होना स्वाभाविक है लेकिन कर्तव्य के आगे कुछ नहीं होता।
ऐसे में यमदूत ने यमराज से पूछा, ‘क्या इस अकाल मृत्यु को रोकने का कोई उपाय है, तब यमराज ने कहा, अगर मनुष्य कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन संध्याकाल में अपने घर के द्वार पर दक्षिण दिशा में दीपक जलाएगा तो उसके जीवन से अकाल मृत्यु का योग टल जाएगा, तब से धनतेरस के दिन यम पूजा का विधान है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / धनतेरस के दिन क्यों करते हैं यमराज की पूजा, पढ़िए पूरी यम दीप की कथा

ट्रेंडिंग वीडियो