धर्म और अध्यात्म

विचार मंथन: दीपावली के दीपक की तरह जलाएं अपने अंतरमन का दीपक- डॉ प्रणव पंड्या

Daily Thought Vichar Manthan : दीया भले ही मरणशील मिट्टी का हो, परन्तु ज्येाति तो अमृतमय आकाश की है- डॉ प्रणव पंड्या

Oct 26, 2019 / 03:17 pm

Shyam

विचार मंथन: दीपावली के दीपक की तरह जलाएं अपने अंतरमन का दीपक- डॉ प्रणव पंड्या

दीये के सच की अनुभूति को पाए

दीपावली पर दीये जलाते समय दीये के सच को समझना निहायत जरूरी है। अन्यथा दीपावली की प्रकाशपूर्ण रात्रि के बाद केवल बुझे हुए मिट्टी के दीये हाथों में रह जाएंगे। आकाशीय-अमृत ज्योति खो जाएगी। अन्धेरा फिर से सघन होकर घेर लेगा। जिन्दगी की घुटन और छटपटाहट फिर से तीव्र और घनी हो जाएगी। दीये के सच की अनुभूति को पाए बिना जीवन के अवसाद और अन्धेरे को सदा-सर्वदा के लिए दूर कर पाना कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है।

दीये ज्योति तो निरन्तर आकाश की ओर..

दीये का सच दीये के स्वरूप में है। दीया भले ही मरणशील मिट्टी का हो, परन्तु ज्येाति तो अमृतमय आकाश की है। जो धरती का है, वह धरती पर ठहरा है, लेकिन ज्योति तो निरन्तर आकाश की ओर भागी जा रही है। ठीक दीये की ही भाँति मनुष्य की देह भी मिट्टी ही है, किन्तु उसकी आत्मा मिट्टी की नहीं है। वह तो इस मिट्टी के दीये में जलने वाली अमृत ज्योति है। हालांकि अहंकार के कारण वह इस मिट्टी की देह से ऊपर नहीं उठ पाती है।

विचार मंथन: दीपावली के दीपक की तरह जलाएं अपने अंतरमन का दीपक- डॉ प्रणव पंड्या

दीये की माटी अस्तित्त्व की प्रतीक है

मिट्टी के दीये में मनुष्य की जिन्दगी का बुनियादी सच समाया है। ‘अप्प दीपो भव’ कहकर भगवान् बुद्ध ने इसी को उजागर किया है। दीये की माटी अस्तित्त्व की प्रतीक है, तो ज्योति चेतना की। परम चेतना परमात्मा की करूणा ही स्नेह बनकर वाणी की बातों को सिक्त किए रहती है। चैतन्य ही प्रकाश है, जो समूचे अस्तित्त्व को प्रभु की करूणा के सहारे सार्थक करता है।

विचार मंथन: दीपावली के दीपक की तरह जलाएं अपने अंतरमन का दीपक- डॉ प्रणव पंड्या

मिट्टी के देह दीप में आत्मा की ज्योति

मिट्टी सब जगह सहज सुलभ और सबकी है, किन्तु ज्योति हर एक की अपनी और निजी है। केवल मिट्टी भर होने से कुछ नहीं होता। इसे कुम्भकार गुरु के चाक पर घूमना पड़ता है। उसके अनुशासन के आंवे में तपना पड़ता है। तब जाकर कहीं वह सद्गुरु की कृपा से परमात्मा की स्नेह रूपी करुणा का पात्र बनकर दीये का रूप ले लेती है। ऐसा दीया, जिसमें आत्म ज्योति प्रकाशित होती है। दीपावली पर दीये तो हजारों-लाखों जलाये जाते हैं, पर इस एक दीये के बिना अन्धेरा हटता तो है, पर मिटता नहीं। अच्छा हो कि इस दीपावली में दीये के सच की इस अनुभूति के साथ यह एक दीया और जलाएं, ताकि इस मिट्टी के देह दीप में आत्मा की ज्योति मुस्करा सके।

*******

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / विचार मंथन: दीपावली के दीपक की तरह जलाएं अपने अंतरमन का दीपक- डॉ प्रणव पंड्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.