बुध गोचर का प्रभावः ज्योतिषियों के अनुसार बुध धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश कर रहे हैं। यह दुनियाभर के लिए अच्छा है। बुध की इस स्थिति के कारण जातक अपने कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे। ऐसे लोगों के व्यक्तित्व को बुध भरोसेमंद बनाएंगे। बुध राशि का मकर में गोचर बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि करेगा। इसके अलावा कुछ नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, जातक बातचीत में कठोर हो जाता है। कई बार ये अविश्वसनीय बन जाते हैं।
बुध गोचर के इस गोचर से व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन में सही निर्णय कर पाएंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को काफी लाभ होने की संभावना है, त्वचा और स्वांस संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, आज से माघ मेले से लौटने लगेंगे कल्पवासी
आइये जानते हैं किस राशि के जातक पर बुध गोचर का क्या होगा असर
मेषः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बुध गोचर मेष राशि के लोगों के लिए फायदेमंद होने वाला है। इस कारण मेष राशि के जातक के करियर में प्रगति होगी। ऐसे जातक जो बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें व्यापार में लाभ मिलेगा। मेष राशि के जातक अपनी बात खुलकर रख सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह अनुकूल समय है।
वृषः वृषभ राशि के जातक के लिए भी यह गोचर शुभ होने वाला है। बुध गोचर के प्रभाव से वृषभ राशि के जातक का संवाद कौशल सुधरेगा। इसका असर पेशेवर जीवन में भी पड़ेगा, वृषभ राशि वाले अपनी बात कायदे से दूसरों के सामने रख पाएंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे वृष राशि वाले अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम पाएंगे।
मिथुनः बुध गोचर से मिथुन राशि के जातक बहुत अधिक प्रभावित होने वाले हैं। इसके चलते आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। कानून और न्याय का ज्ञान अर्जित करने में आपका समय लग सकता है। इस गोचर से मिथुन राशि वाले अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में समय लगा सकते हैं।
कर्कः बुध गोचर से कानून और मीडिया की पढ़ाई करने वाले कर्क राशि के जातकों को फायदा होने की संभावना है। नए अवसर मिल सकते हैं और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा।
सिंहः बुध गोचर सिंह राशि के ऐसे जातकों के लिए अधिक फायदेमंद है जो आईटी, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करते हैं। अपनी बात को बेहतर ढंग से रख सकेंगे। हालांकि थोड़ा तनाव भी हो सकता है।
कन्याः इस राशि के ऐसे जातक जो काउंसिलिंग या प्रवक्ता के रूप में किसी कार्य से जुड़े हैं, उनके लिए यह बुध राशि परिवर्तन अधिक लाभदायक है। इससे आप अपनी क्षमता का इस्तेमाल करने में सफल होंगे। इसका आपके करियर में लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Holashtak 2023: इस महीने 17 तक गूंजेंगी शहनाई, फिर करना होगा होलाष्टक बीतने का इंतजार
तुलाः तुला राशि के जातक यदि घर परिवार या पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर योजना बना रहे थे, तो इस अवधि में काम को रफ्तार मिलेगा। स्टैंड अप कॉमेडी से जुड़े लोगों के लिए यह अवधि लाभकारी होगी।
तुलाः तुला राशि के जातक यदि घर परिवार या पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर योजना बना रहे थे, तो इस अवधि में काम को रफ्तार मिलेगा। स्टैंड अप कॉमेडी से जुड़े लोगों के लिए यह अवधि लाभकारी होगी।
वृश्चिकः बुध का मकर राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों को मेहनती बनाएगा। दोस्तों और सहकर्मियों से बातचीत में सावधानी बरतनी होगी। इस समय सोच समझकर निवेश करें।
धनुः बुध के मकर राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क होना होगा। आप सरकारी काम कर रहे हैं या काउंसिलिंग आपका प्रोफेशन है तो आपको भी फायदा होगा। बेहतरीन संवाद कौशल से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Sankashti Chaturthi Falgun 2023: इस दिन है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें पूजा विधि और शुभ योग
मकरः बुध गोचर सरकरी कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा है। इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, बुद्धि के इस्तेमाल से अच्छा धनार्जन करेंगे।
मकरः बुध गोचर सरकरी कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा है। इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, बुद्धि के इस्तेमाल से अच्छा धनार्जन करेंगे।
कुंभः बुध गोचर के प्रभाव से कुंभ राशि के ऐसे जातक जो विदेशी भूमि, अस्पताल या एमएनसी की कानूनी टीम में काम करते हैं, यह समय उनके लिए अच्छा है। बेहतरीन संवाद कौशल के कारण विदेश में भी संपर्क बनाने में सफल होंगे। कानूनी मामलों में जीत मिलेगी।
मीनः बुध गोचर से मीन राशि के जातक समाज में अच्छे संबंध बनाने में कामयाब होंगे। कोई नया बिजनेस पार्टनर मिल सकता है, जिससे साझेदारी में नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।