Budh Uday 2023: दृक पंचांग के मुताबिक बुध 14 जनवरी शनिवार 2023 को सुबह 6.01 बजे उदय होगा। इस तरह बुध के अस्त होने की अवधि करीब 12 दिन रहेगी। वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर साल कुछ दिनों तक आकाश में कोई ग्रह दिखाई नहीं देता, इस अवधि में यह सूर्य के नजदीक होता है। इसी को ग्रह अस्त होना कहते हैं।
ज्योतिष में बुध: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध शुभ ग्रह होता है। इसके कई सारे सकारात्मक प्रभाव जातकों पर पड़ते हैं। बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है। इसके अलावा अश्लेषा, रेवती और ज्येष्ठा नक्षत्र पर भी बुध का शासन है। कन्या इसकी उच्च राशि तथा मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है।
कुंडली में बुध है मजबूत, तो होंगे यह फायदेः जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होते हैं, उन्हें इसके अलग फायदे मिलते हैं। इसके मजबूत होने से जातकों के अंदर शानदार संवाद शैली होती है। खासतौर से ऐसे जातक हाजिर जवाब होते हैं। साथ ही उन्हें बिजनेस के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होती है।
मेषः नई घटना से बुध मेष राशि के नौवें भाव में अस्त होंगे, जिससे इस राशि के जातक को वाणी पर संयम रखना होगा। आपकी वाणी किसी को भावनात्मक ठेस पहुंचा सकती है, जिसका असर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में हो सकता है।
मिथुनः बुध इस राशि के सातवें भाव में अस्त हो रहे हैं. इसलिए जो लोग नया व्यवसाय करने की सोच रहे हैं उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है। बुध धनु राशि में अस्त होने से मां और पत्नी के बीच मनमुटाव कर सकता है।
सिंहः इस राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध हैं। ये भाव धन और लाभ से संबंधित हैं। इससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध सिंह राशि के पांचवें भाव में अस्त हो रहे हैं, इसके परिणाम स्वरूप सट्टा, शेयर बाजार आदि से धन कमाने वाले मुश्किल में पड़ सकते हैं।
धनुः बुध इसी राशि में अस्त हो रहे हैं, इसलिए इस राशि के जातक को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। आपके व्यवहार में बदलाव हो सकता है, जो आपकी छवि खराब कर सकता है। ऐसे में आपको अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी।
कुंभः बुध कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में अस्त होगा, इस अवधि में निवेश से जुड़े गलत फैसले आपको परेशान कर सकते हैं। इस राशि के छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो देरी के कारण निराश हो सकते हैं।