ये भी पढ़ें: Black Thread in Leg: पैर में काला धागा पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, होंगे फायदे ही फायदे
ये भी पढ़ें: अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो समझ लें मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी
यहां पढ़ें बिछिया का महत्व
– पैरों में बिछिया पहनना स्त्री के विवाहित जीवन को दर्शाता है।
– आयुर्वेद के मुताबिक दोनों पैरों की उंगलियों मेंं बिछिया पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इसे पहनना महिलाओं के गर्भवती होने में काफी मददगार होता है।
– बिछिया एक तरीके से एक्यूप्रेशर का काम करती है, जो पैरों के तलवे से लेकर नाभि के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
– बिछिया हमेशा चांदी के ही पहने जाते हैं, क्योंकि इससे स्त्री का मन शांत रहता है और वह हमेशा एनर्जेटिक बनी रहती हैं।
– बिछिया पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सुचारू बना रहता है।
– बिछिया पहनने वाली महिलाओं को काम करने में आलस नहीं आता।
ये भी पढ़ें: Vivah Muhurat2023: फरवरी में विवाह के केवल 13 मुहूर्त, यहां जानें मुंडन समेत अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इस महीने शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट
बिछिया पहनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
– शास्त्रों में माना गया है कि सोने की बिछिया भूलकर भी नहीं पहननी चाहिए। हमेशा चांदी की बिछिया ही पहने।
– बिछिया पहन रही हैं, तो ध्यान दें कि यह गुम नहीं होनी चाहिए।
– माना जाता है कि बिछिया न पहनने से पति के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है।
– बिछिया नहीं पहनने से धन हानि की आशंका बनी रहती है।
5. बिछिया हमेशा दोनों पैरों की दूसरी और तीसरी अंगुली में पहनना चाहिए.
– बिछिया का रंग काला नहीं होना चाहिए।