धर्म और अध्यात्म

बजरंग बाण पाठ से प्रसन्न होते हैं हनुमानजी, होती हैं सारी बाधाएं दूर…

भगवान हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करें तो हर समस्या सुलझ सकती है।

Dec 19, 2017 / 10:53 am

Priya Singh

नई दिल्ली। बजरंग बाण के बारे में कहा जाता है कि इसके पाठ करने से हर बाधा दूर होकर काम सिद्ध हो जाता है। आप सब जानते हैं कुछ ही देवी देवता हैं जो कलयुग में भी जन्में हैं उनमें से हनुमान भी माने जाते हैं और इसी तरह उन्हें कलियुग का देवता कहा जाता है। मान्यता के अनुसार है कि बजरंगबली बड़ी ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं और इनकी पूजा आराधना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी हो अगर भगवान हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करें तो हर समस्या सुलझ सकती है। बजरंग बाण के पाठ से दुख भी दूर होते हैं।

पांडवों की पत्नी द्रौपदी समेत इन 4 विवाहित स्त्रियों को ग्रंथों में माना जाता है कुंवारी, ये है कारण…

जानिए बजरंग बाण से जुड़ी ये 6 अहम बातें..

– अगर आपके ऊपर शनि , राहु और केतु जैसे ग्रहों की महादशा चल रही है तो तिल के तेल का दीपक जलाकर रोज 3 बार बजरंगबाण का पाठ करने से ग्रह दशा ठीक हो सकती है।
– अगर कोई हर मंगलवार और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बजरंग बाण का पाठ करे तो उसके विवाह में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो सकती हैं।

– आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी आ रही हो या नौकरी छूटने का डर हो तो रोज बजरंग बाण का पाठ करें। साथ ही मंगलवार को व्रत भी रखें।
– अगर घर में वास्तुदोष हो, जिसकी वजह से ग्रहस्ती में परेशानियां आ रही है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोज बजरंगबाण का पाठ करें।

– रोज दो बार सुबह-शाम बजरंग बाण का पाठ करने से अगर घर के बीमार सदस्य की बीमारी दूर हो सकती है।
– अगर किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो 5 बार बजरंग बाण का पाठ करके जाइए उस काम में सफलता मिलेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / बजरंग बाण पाठ से प्रसन्न होते हैं हनुमानजी, होती हैं सारी बाधाएं दूर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.