(bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) : किसी भी पेरेंट्स के लिए उनके बच्चों की सेहत सबसे जरूरी होती है। बच्चा जरा सा बीमार पड़ता है, तो पेरेंट्स का किसी काम में मन नहीं लगता। लेकिन कई बार बिना किसी वजह से ही खेलते-कूदते बच्चे अचानक बीमार पड़ जाते हैं। लोक मान्यताओं के मुताबिक यदि ऐसा होता है, तो इसका अर्थ यही होता है कि आपके बच्चे को किसी की नजर (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) लग गई है। खूबसूरत मासूम बच्चे जब चुप हो जाएं, पूरा टाइम बिस्तर पर ही गुजारें तो पेरेंट्स की हालत बहुत खराब हो जाती है। (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) पर क्या आप जानती हैं ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिससे बुरी नजर से बच्चों को बचाया जा सकता है? हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लोकमान्यताओं और ज्योतिष में इन उपायों को कारगर माना गया है। आपको ये उपाय गुप्त नवरात्रि में ही करने हैं। (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay)
नवरात्रि के पहले दिन ही करें ये उपाय (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay)
आपको बता दें कि गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023 , रविवार से शुरू हो रहे हैं। यह 30 जनवरी 2023 तक संपन्न होंगे। अब आप भी नवरात्रि के पहले दिन इन उपाय को जरूर आजमाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके बच्चे पर हमेशा बना रहेगा। वहीं मां दुर्गा उसकी सेहत का भी खास ख्याल रखेंगी।
ये भी पढ़ें: Morning Tips By Astrology: ब्रह्म मुहूर्त में उठें, करें ये काम, बुलंद होंगे किस्मत के सितारे
ये भी पढ़ें: Career Tips By Astrology: इस ग्रह की कमजोरी रोक देती है आपकी तरक्की, गुरुवार को जरूर कर लें ये उपाय
ये भी पढ़ें: Basant Pnachami 2023: कॅरियर में सफलता के लिए बसंत पंचमी पर कर लें ये एक काम, बढ़ेगी बुद्धि, मिलेंगे कई लाभ
बच्चे को बुरी नजर से बचने के उपाय (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay)
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) गुप्त नवरात्रि के पहले दिन 5 गोमती चक्र लेकर उन्हें घर के मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति के आगे लाल कपड़ा बिछाकर उस पर रख दें।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) पूरी नवरात्रि मां दुर्गा को रोली से तिलक करें और पांच अगरबत्ती जलाएं।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) अगरबत्तियों की भभूत लेकर उससे गोमती चक्रों पर तिलक करें।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) आपको ध्यान रखना होगा कि इस प्रक्रिया को लगातार नवमीं तिथि तक प्रतिदिन करें।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) नवमीं के दिन पीले वस्त्र में एक गोमती चक्र को रखकर उसे बच्चे के ऊपर से घुमा कर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) एक गोमती चक्र को ताबीज के रूप में बांधकर मां दुर्गा की तस्वीर के चरणों से स्पर्श कराएं।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) फिर इसे बच्चे को गले में पहना दें।
– (bachchon ko buri nazar se bachne ke upay) बचे हुए तीन गोमती चक्रों को बच्चे के किसी पुराने, लेकिन धुले हुए कपड़ों में बांधकर अलमारी में रख दें।