अपनी कमजोरी और मजबूती
नीम करोली बाबा के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी ताकत और कमजोरी नहीं बतानी चाहिए। ऐसा करने से आपके विरोधी इस जानकारी का अपने पक्ष में इस्तेमाल कर सकते हैं और आप पर हावी हो सकते हैं। इससे आप परास्त हो सकते हैं।
दान
भक्तों के अनुसार बाबा नीम करोली का कहना था कि आपने किसे, कितना और कहां दान दिया है, इसकी जानकारी अन्य व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। क्योंकि दान का प्रचार करने से यह निस्वार्थ नहीं रह जाता और इसका पुण्यफल नष्ट हो जाता है। इसके साथ ही इन चीजों का बखान करने से आपके जीवन में नकारात्मकता आती है। यह आपके कष्ट का कारण बनता है। ये भी पढ़ेंः नीम करोली बाबा ने बताया है ऐसा नुस्खा, मान लें तो कभी नहीं होगी धन की कमी