धर्म और अध्यात्म

Baba Baidyanath Dham: भोलेनाथ का त्रिशूल नहीं इस नौवें ज्योतिर्लिंग के शीर्ष पर लगा है पंचशूल, जानें क्या है मान्यता

हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों की बहुत मान्यता है। इन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक 9वां ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम कहलाता है। देवघर में स्थित इस ज्योतिर्लिंग की खास बात यह है कि यहां भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल नहीं बल्कि पंचशूल शीर्ष पर लगा हुआ है।

Jul 12, 2022 / 03:42 pm

Tanya Paliwal

Baba Baidyanath Dham: भोलेनाथ का त्रिशूल नहीं इस नौवें ज्योतिर्लिंग के शीर्ष पर लगा है पंचशूल, जानें क्या है मान्यता

झारखंड के देवघर में स्थित 9वां ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम कहलाता है। माना जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान विष्णु ने स्वयं की थी इस कारण यह एक शक्तिपीठ भी है। मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है इस कारण इसे मनोकामनालिंग भी कहा जाता है। बाबा बैद्यनाथ धाम के इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां भगवान भोलेनाथ का हथियार त्रिशूल नहीं बल्कि मंदिर के शीर्ष पर एक ‘पंचशूल’ स्थित है। तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की मान्यता…

क्या है पंचशूल से जुड़ी मान्यता
हिंदू धर्म में त्रिशूल को भगवान शिव का हथियार माना गया है यह तीनों देवों ब्रह्मा, विष्णु, महेश का बोध कराता है। वहीं भगवान शिव के त्रिशूल को रचना, पालक और विनाश का प्रतीक माना गया है। आमतौर पर भगवान शिव के मंदिर में उनके त्रिशूल को भी स्थापित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसके शिखर पर भोलेनाथ का त्रिशूल नहीं बल्कि पंचशूल स्थित है।

पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में भगवान शिव के परम भक्त रावण की लंका के प्रवेश द्वार पर पंचशील को स्थापित किया गया था जो कि सुरक्षा कवच का प्रतीक था। कहा जाता है कि इस पंचशूल को केवल रावण ही भेद सकता था। लेकिन प्रभु श्री राम और रावण के बीच युद्ध के दौरान विभीषण ने इसका भेद राम जी को बता दिया था तब जाकर उन्होंने लंका में प्रवेश किया। मान्यता है कि इस पंचशील के कारण बैद्यनाथ धाम पर आज तक कोई प्राकृतिक संकट नहीं आया है।

इस पंचशूल को महाशिवरात्रि के 2 दिन पहले उतारकर इसकी विधि-विधान से पूजा की जाती है और फिर दोबारा मंदिर के शिखर पर स्थापित कर दिया जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

Shani Upay: शनि देव के मकर राशि में गोचर से इन राशि वालों पर छा सकते हैं संकट के बादल, शनि शांति के लिए रोज करें ये उपाय

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Baba Baidyanath Dham: भोलेनाथ का त्रिशूल नहीं इस नौवें ज्योतिर्लिंग के शीर्ष पर लगा है पंचशूल, जानें क्या है मान्यता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.