scriptमंगलवार को बाल कटवाना बन सकता है अमंगल का कारण, जानें क्या है मान्यता | astrology: Why haircut on Tuesday is considered inauspicious | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

मंगलवार को बाल कटवाना बन सकता है अमंगल का कारण, जानें क्या है मान्यता

Tuesday Astrology: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों वारों को किए जाने वाले कार्यों से जुड़े कई शुभअशुभ संकेत बताए गए हैं। इसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन बाल कटवाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है।

Jun 27, 2022 / 04:00 pm

Tanya Paliwal

astrology, mangalwar ko baal kyon nahin katwane chahie, mangalwar ko baal katne se kya hota hai, hair cutting on tuesday, shaniwar ko baal katwana chahie ki nahin, guruwar ko dadhi banana chahiye ya nahin, why we should not cut hair on tuesday, tuesday astrology, shani ka prabhav, astro tips for money, LATEST RELIGIOUS NEWS,

मंगलवार को बाल कटवाना बन सकता है अमंगल का कारण, जानें क्या है मान्यता

सनातन धर्म में दैनिक जीवन में किए जाने वाले कार्यों से जुड़ी कई शुभअशुभ मान्यताएं हैं। जिस प्रकार शुभ काम करने के लिए वार, तिथि, गृह-नक्षत्र आदि की तलाश की जाती है। उसी प्रकार हफ्ते के किसी न किसी दिन कुछ विशेष कार्यों को करने की मनाही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर के सभी अंगों का संबंध किसी ना किसी ग्रह से माना गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन बाल कटवाना या दाढ़ी बनवाना अशुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की मान्यता…

क्यों नहीं कटवाने चाहिए मंगलवार को बाल?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि मंगलवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से व्यक्ति की उम्र पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने से पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन बाल कटवाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव आपके मस्तिष्क पर पड़ता है इसलिए इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार और शनिवार को भी दाढ़ी बनवाने आया बाल कटवाने के लिए शुभ दिन नहीं माना गया है। क्योंकि बृहस्पतिवार को बाल कटवाने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं। वहीं मान्यता है कि शनिवार को दाढ़ी बनवाने या बाल कटवाने से व्यक्ति की आयु में 7 माह की कमी हो जाती है।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने के लिए बुधवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। इसके अलावा शुक्रवार को बाल कटवाने से भौतिक सुख-सुविधाओं और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

vastu: घर में रखी हैं ये चीजें तो आज ही कर दें इन्हें बाहर, पैदा हो सकती है पैसों से जुड़ी दिक्कतें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मंगलवार को बाल कटवाना बन सकता है अमंगल का कारण, जानें क्या है मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो