क्यों नहीं कटवाने चाहिए मंगलवार को बाल?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि मंगलवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से व्यक्ति की उम्र पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने से पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन बाल कटवाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव आपके मस्तिष्क पर पड़ता है इसलिए इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार और शनिवार को भी दाढ़ी बनवाने आया बाल कटवाने के लिए शुभ दिन नहीं माना गया है। क्योंकि बृहस्पतिवार को बाल कटवाने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं। वहीं मान्यता है कि शनिवार को दाढ़ी बनवाने या बाल कटवाने से व्यक्ति की आयु में 7 माह की कमी हो जाती है।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने के लिए बुधवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। इसके अलावा शुक्रवार को बाल कटवाने से भौतिक सुख-सुविधाओं और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)