2. व्यापार की रूकावट होगी दूरः व्यापार में रुकावट आ रही है या कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है, तो पंचमुखी हनुमानजी का लॉकेट पहनें। हनुमान चालीसा और रोज बजरंग बाण का जाप करें।
3. धन की नहीं होगी कमीः यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कमी न हो और घर में बरकत बनी रहे तो इसके लिए एक लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपके पास धन की कमी नहीं होगी और आर्थिक परेशानी करीब भी नहीं आएगी।
ये भी पढ़ेंः सपने में शॉपिंग शकुन या अपशकुन, ड्रीम ऐसे देते हैं भविष्य का संकेत
4. सुख शांति के लिएः यदि आपके घर में तनाव रहता है या फिर अनबन रहती है, तो 7 प्रकार के अनाज बुधवार के दिन दान करें। इससे आपके यहां सुख शांति आएगी और लोगों में सौहार्द्र बढ़ेगा।
4. सुख शांति के लिएः यदि आपके घर में तनाव रहता है या फिर अनबन रहती है, तो 7 प्रकार के अनाज बुधवार के दिन दान करें। इससे आपके यहां सुख शांति आएगी और लोगों में सौहार्द्र बढ़ेगा।
5. शुभ के लिएः काला और सफेद खड़ा सुरमा रखना लाल किताब के अनुसार काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा घर की तिजोरी या अलमारी में चांदी की डिब्बी रखें। इसमें पानी भरा रहने दें।
6. नकारात्मकता दूर करने के लिएः लाल किताब में हींग का उपाय भी दे रखा है। इसमें 5 ग्राम हींग में 5 ग्राम कपूर और इतनी ही मात्रा में काली मिर्च का पाउडर मिला लें। छोटे-छोटे दाने बनाकर घर में रख दें। घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है।