महिलाओं की छठी इंद्री काम करती है?
अक्सर यह माना जाता है कि रिश्ते-नाता को लेकर महिलाओं की छठी इंद्री काम करती है। ऐसा मानना है कि वे अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव या समस्याओं को भांपने में पुरुषों से अधिक सक्षम होती हैं। खासकर जब रिश्ता खत्म होने के कगार पर हो तो उनको इसकी जानकारी हो जाती है।जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप्स
जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप्स (Journal of Social and Personal Relationships) में प्रकाशित एक नए अध्ययन ने इस मत की गहराई से पड़ताल की और खुलासा किया कि इसमें और भी बहुत कुछ जानने के लिए है। शोधकर्ताओं ने व्यापक धारणा की जांच की कि महिलाएं रिश्तों के ‘बैरोमीटर’ के रूप में कार्य करती हैं। इस शोध के लेखक मैथ्यू डी. जॉनसन ने बताया, “विद्वान समुदाय में और अधिक व्यापक रूप से संस्कृति में एक आम धारणा है कि महिलाएं रिश्तों की विशेषज्ञ या ‘बैरोमीटर’ हैं। महिलाएं केवल एक विशिष्ट क्षेत्र-प्रतिबद्धता में ही ब्रेकअप की भविष्यवाणी करने में बेहतर होती हैं।”
ये भी पढ़िए- तलाक, ब्रेकअप, रिश्ते पर मलाइका अरोड़ा के 3 Relationship Advice जो टूटे दिलवालों के काम आ सकते हैं