1. टाइम पर पहुंचे (Arrived On Time For Partner)
डेट पर टाइम पर पहुंचना बहुत इम्पॉर्टेंट होता है। इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उन्हें सीरियसली लेते हैं और उनका समय आपके लिए कीमती है। एक छोटी-सी बात है, लेकिन इसका इम्पैक्ट बड़ा होता है।2. उनकी पसंद पूछें (Ask For Your Partner’s Preferences)
3. तारीफ करें (Give Compliments For Your Partner)
तारीफ हर किसी को पसंद होती है, खासकर तब जब वो दिल से की गई हो। चाहे वो उनके कपड़े हों, उनके बातचीत का तरीका हो या उनकी किसी खास आदत की बात हो, तारीफ करना आपके रिलेशन पर पॉजिटिव इफेक्ट डालता है। लेकिन तारीफ सच्ची होनी चाहिए, बनावटी नहीं।
4. छोटी-छोटी बातें नोटिस करें (Notice The Small Things For Your Partner)
5. ओवर-पॉजेसिव न बनें (Give Some Space For Your Partner, Don’t Be Overly Possessive)
6. किसी से कंपेयर न करें (Avoid Comparisons For Your Partner)
ये भी पढ़े- क्या आपके बाल भी होने लगे हैं सफेद तो जानें कारण और घरेलू उपाय