तमन्ना भाटिया ने नए कपल को दी ये सलाह | Tamannaah Bhatia Relationship Advice
Tamannaah Bhatia Relationship Advice In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक पॉडकास्ट- “Figuring Out with Raj Shamani” के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई बातें शेयर की हैं। इस दौरान वो कुछ रिलेशनशिप रेड फ्लैग्स को लेकर बात कर रही थीं। तभी उन्होंने झूठ बोलने वाले पार्टनर पर बात की और सलाह दे डाली। सुनने के बाद ये महसूस होता है कि वास्तव में ये सलाह काम का भी है। जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।रिलेशनशिप रेड फ्लैग्स पर बोली तमन्ना भाटिया | Tamannaah Bhatia On Relationship Red Flags
तमन्ना भाटिया ने कहा, “रेड फ्लैग्स में से एक है, झूठ बोलना। जो लोग छोटी-छोटी बातों के लिए झूठ बोलते हैं। जैसे मान लें कि यह पेन कुछ ऐसा है जिसे आपको किसीने गिफ्ट किया है लेकिन आप पार्टनर को ये कहते हैं कि यह आपने खरीदा है। मजेदार बात यह है कि वे छोटी-छोटी चीजों के लिए भी झूठ बोलते हैं, यहां तक कि किसी बड़ी चीज के लिए भी नहीं… फिर वे हर चीज के लिए झूठ बोलेंगे।” ये भी पढ़िए- Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा, बोलीं- जब से पैदा हुई तब से ही
रिलेशनशिप में झूठ बोलने से होने वाली समस्याएं | Problems caused by lying in Relationship
1- सच पता चलने पर टूटता है भरोसा
झूठ जैसा भी हो उसका सच एक ना एक दिन सामने आ जाता है। इसलिए जब झूठ पकड़ में आएगा तो आपका भरोसा टूट सकता है। शायद ऐसा भी हो कि आगे चलकर पार्टनर आपकी बातों पर कम भरोसा करे।2- रिश्ता हो जाता है कमजोर
झूठ के कारण रिश्ते की नींव कमजोर पड़ जाती है। इससे आपका रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाता है। आगे चलकर ऐसा भी हो कि आपका रिश्ता ही टूट जाए। इसलिए आपको रिश्ते में झूठ नहीं बोलना चाहिए। साथ ही पार्टनर के साथ लॉयल रहना चाहिए।3- पार्टनर के साथ बढ़ जाता है झगड़ा
अगर एक बार आपका झूठ पकड़ा गया तो इस वजह से झगड़ा होना तय है। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि इस बात को लेकर पार्टनर आपको शक की निगाह से देखे, ताना मारे… इस वजह से रिश्ते में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। इस कपल को इस तरह की गलतियों को करने से बचना चाहिए। अगर वो झूठ बोल दिए हैं तो खुद ही इस बात को स्वीकार कर लें। खासकर, नए कपल्स को तो रिश्ते की शुरूआत झूठ से करनी ही नहीं चाहिए।