रिलेशनशिप

Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर धोखेबाज तो नहीं? जान लें 6 इंपोर्टेंट निशानियां

Relationship Tips: आपका पार्टनर लॉयल है या धोखेबाज, आप आसानी से जान सकते हैं इस सवाल का जवाब, बस चेक करें उसकी ये 6 आदतें

जयपुरDec 15, 2024 / 04:49 pm

Nisha Bharti

Relationship Tips

Relationship Tips: प्यार का रिश्ता विश्वास, सच्चाई और आपसी सम्मान पर टिका होता है। लेकिन आज के समय में यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई रिश्तों में धोखा आम होता जा रहा है। जब पार्टनर (Relationship Tips) का व्यवहार बदलने लगे या वह रिश्ते से जुड़ी जिम्मेदारियों से भागने लगे तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह ईमानदार नहीं है तो कुछ संकेत आपको उनके धोखे का अंदाजा दे सकते हैं। आइए जानते हैं उन निशानियों के बारे में जो यह संकेत देती हैं कि आपका पार्टनर रिश्ते में सच्चा है या नहीं।

Relationship Tips: 1. बातचीत में कमी

बातचीत में कमी रिश्ते में सबसे जरूरी होता है आपस में बातचीत करना। धोखेबाज पार्टनर (Cheating partner) अक्सर बातचीत से बचते हैं। वे आपकी बातों का जवाब संक्षिप्त तरीके से देना चाहते है और ज्यादा समय आपके साथ बिताने से कतराते हैं। उनके जवाबों में न तो गहराई होती है और न ही कोई इमोशनल कनेक्शन। जब आप उनसे कोई सवाल करते हैं तो वो बहाने बनाने लगते है या टॉपिक बदलने की कोशिश करते हैं। अगर आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा कर रहा है तो ये आपके रिश्ते के लिए गलत साइन हो सकता हैं।

2. अपनी बातें छुपाना

अगर आपका पार्टनर अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करने से बचता है तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है। ऐसे लोग अपना फोन और सोशल मीडिया छुपाकर रखते हैं। यहां तक कि अगर उनसे सीधे सवाल पूछे जाएं तो वे चुप्पी साध लेते हैं या जवाब टालने की कोशिश करते हैं। अगर आपके पार्टनर में भी ये सब लक्षण हैं तो आप उनसे बात करके अपने रिश्ते को खत्म होने से बचा सकते हैं।

3. भावनात्मक दूरी

एक ईमानदार पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने की कोशिश करता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं और इच्छाओं को अनदेखा करता है तो यह धोखे का संकेत हो सकता है। वे आपकी बातों को नजरअंदाज करने लगते हैं और आपकी मौजूदगी को महत्व नहीं देना चाहते हैं। आपके पार्टनर में अगर ऐसा कोई भी गुण हैं तो आप एक-दूसरे से बात करके अपने रिश्तों को एक बार फिर से मजबूती की ओर मोड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के 3 Relationship Advices जो टूटे दिलवालों के काम आ सकते हैं

4. बहाने बनाना

धोखेबाज पार्टनर अक्सर झूठे बहाने बनाते हैं। वे बताते हैं कि वे बहुत व्यस्त हैं या ऐसी परिस्थिति में हैं, जिसमें वे आपकी मदद नहीं कर सकते। अगर आपका पार्टनर इस तरह से कर रह है तो आप संभल जाएं और उसे समझाने की कोशिश करें।

5. हर बात में झूठ बोलना

अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों में भी झूठ बोलता है तो यह एक गलत साइन हो सकता हैं। एक बार झूठ बोलने की आदत बड़े झूठों का कारण बन सकती है। अगर आपका पार्टनर इस तरह का कोई भी व्यव्हार करता है तो आप उनके बातों को समझ लें और रिश्ते को खत्म करने के बजाय आपस में बात करके मैटर सॉल्व कर लें।
यह भी पढ़ें: क्या आपके पति हैं गुस्सैल और जिद्दी, इन टिप्स से सुधारें उनकी आदतें

6. आपकी इच्छाओं और जरूरतों की अनदेखी

अगर आपका पार्टनर अक्सर आपकी इच्छाओं और जरूरतों को नजरअंदाज करता है। वे आपकी खुशी के प्रति लापरवाह रहते हैं और आपके लिए इमोशनल रूप से आपके साथ नहीं होते। वे आपके साथ समय बिताने या आपकी पसंद के कामों में रुचि लेने से बचते हैं। अगर आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा कुछ भी कर रह है तो आप उनके बात करके अपने रिश्तों को एक बार फिर से नजरअंदाज कर मजबूत कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पार्टनर को करें इंप्रेस,अपनाएं ये खास डेटिंग टिप्स

Hindi News / Relationship / Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर धोखेबाज तो नहीं? जान लें 6 इंपोर्टेंट निशानियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.