ये भी पढ़ेः यूरोपीय देश घूमना पसंद करते हैं भारतीय, जानिए कौनसा शहर है सबसे ज्यादा पसंदीदा ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश
हाल की कुछ रिसर्च में सामने आया है कि हकीकत में ऐसा कुछ होता नहीं है। एथोन बर्न्स टीन एवं स्टीफन टर्बन ने कॉर्पोरेट मुख्यालयों की स्टडी के बाद बताया कि मॉडर्न दफ्तरों का आधुनिक खुला आर्किटेक्चर आमने-सामने की बातचीत को ७० प्रतिशत तक घटा देता है जिससे इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम रिसर्च टीम ने कर्मचारियों के शरीर पर हाई टेक ट्रैकिंग उपकरण, सोशियो मैट्रिक बैच लगाकर खुली जगह पर बैठने के 15 दिन पहले के और 15 दिन के बाद तक उन्हें देखा। बंद कमरे में कामकाज के दौरान कर्मचारियों ने आपस में 5.8 घंटें आमने-सामने बातचीत की। जबकि खुले स्थान वाले दफ्तर में यह अवधि घट कर 1.7 घंटे ही रह गई। इस दौरान ओपन स्पेस वाले कर्मचारियों में 56 प्रतिशत ईमेल और 67 प्रतिशत इंस्टेंट मैसेज ज्यादा भेजे जो सामान्य संदेशों की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा थे।