खासकर अब चॉकलेट, कैंडी और फ्लावर्स के साथ सॉफ्ट टॉयज बुके भी देखे जा सकते हैं।
•Feb 10, 2018 / 10:19 am•
सुनील शर्मा
आपका मूड कैसा भी हो लेकिन जैसे ही आप टेडी बियर को देखते हैं, वैसे ही आपके चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है। फिर आज का मौका भी कुछ खास है। टेडी बियर डे के मौके पर प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट भर सकते हैं। गौर करें, तो सॉफ्ट टॉयज को लेकर काफी कुछ नया देखा जा रहा है। खासकर अब चॉकलेट, कैंडी और फ्लावर्स के साथ सॉफ्ट टॉयज बुके भी देखे जा सकते हैं। ऑनलाइन मार्केट से लेकर शहर के गिफ्ट शॉप्स, सभी में सॉफ्ट टॉयज का खास क्रिएशन देखा जा सकता है।
पसंद के अनुसार तैयार : इन दिनों टेडी बुके बिल्कुल नया कान्सेप्ट है। अपने पार्टनर को यह बुके गिफ्ट करना काफी ट्रेंड में हैं। एक्सपर्ट के अनुसार छोटे टेडीज से बुके बनवाएं जा रहे हैं। किसी भी शहर में भी इसका ट्रेंड देखा जा सकता है। इस तरह के टेडीज बुकिंग के आधार पर ही बनते हैं। इसके साथ ही सॉफ्ट टॉयज का बाजार भी ग्रोथ कर रहा है। देश भर की नामी गिफ्ट गैलेरीज में बास्केट में सजे टेडी भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Lifestyle News / Relationship / टेडी बियर के बाद आया टेडी बुके, लड़कियों का है सबसे पसंदीदा उपहार