रिलेशनशिप

Relationship Tips: अगर पार्टनर नाराज होकर कर रहा है इग्नोर तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, रिश्ता रहेगा मजबूत

Relationship Tips: रिश्ते में थोड़ी-बहुत दूरियां और नाराजगी आना आम बात है, लेकिन इसे संभालने का तरीका और धैर्य ही रिश्ते को मजबूत बनाता है। इन पांच बातों का ध्यान रखकर आप न सिर्फ अपने पार्टनर को समझ सकते हैं, बल्कि अपने रिश्ते को भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।

जयपुरNov 29, 2024 / 03:25 pm

Nisha Bharti

Relationship Tips

Relationship Tips: हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव का आना सामान्य सी बात है, लेकिन जब ये रिश्ते को कमजोर करने लगते हैं तो यह चिंता का विषय बन जाता है। आप सोचने लगते हैं कि क्या सब कुछ खत्म हो गया या फिर कहीं कुछ गड़बड़ हो गई है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि बात इतनी बिगड़ी हो। असल में रिश्ते की असली मजबूती तब दिखती है जब आप मुश्किलों का सामना करते हैं। अगर आप सही तरीके से इसे हैंडल करते हैं तो आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान और काम की बातें बता रहे है, जिनसे आप इस स्थिति को समझ सकते है और अपने रिश्ते को फिर से पटरी पर ला सकते हैं।

1. सुकून से शांत होकर सोचें (Think Calmly And Quietly)

    जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा हो तो सबसे पहले आपको अपनी भावनाओं को शांत करने की जरूरत है। गुस्से में आकर या हड़बड़ी में कोई प्रतिक्रिया देने से स्थिति और बिगड़ सकती है। यह समझना जरूरी है कि हर रिश्ते (Relationship Tips) में कुछ मुद्दे होते हैं जो समय के साथ हल होते हैं। इसलिए पहले ठंडे मन से सोचें और अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश करें। जल्दी में कोई बड़ा कदम नहीं उठाएं, क्योंकि इससे स्थिति और खराब हो सकती है।

    2. खुद से सवाल करें (Question Yourself)

      अगर आपका पार्टनर आपसे दूर हो गया है तो आप खुद से सवाल करें कि कहीं आपने कुछ ऐसा तो नहीं किया। जिससे उसे दुख पहुंचा हो। रिश्ते (Relationship Tips) में कभी-कभी छोटे-मोटे लड़ाई या गलतफहमी हो सकती है जो सामने आने में देर होती है। इस समय आप खुद से बात करें कि क्या आपने अनजाने में ऐसा कुछ किया है जो आपके पार्टनर को नाराज कर सकता है। यदि ऐसा कुछ हो तो बिना हिचकिचाए उसे स्वीकार कर सॉरी बोलकर सुधारने की कोशिश करें।

      3. वजह समझें (Understand The Reason)

        कभी-कभी हम अपने पार्टनर की नाराजगी को व्यक्तिगत रूप से ले लेते हैं, जबकि असल में वह किसी और कारण से नाराज हो सकते हैं। कभी-कभार तनाव, काम का दबाव या अन्य बाहरी दिक्क्तें भी हो सकती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उनका नजरिया समझने की कोशिश करें। जब आपका पार्टनर इग्नोर कर रहा हो तो आप उसे समय दें, लेकिन साथ ही उनकी स्थिति को भी समझें। हो सकता है कि वे आपको इस समय अकेला छोड़कर अपनी भावनाओं को संभालने की कोशिश कर रहे हों।

        4. बात करने की कोशिश करें (Try To Talk)

          कभी-कभी पार्टनर को इग्नोर करने का कारण यह होता है कि वे अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन डरते है कि आप गुस्से में आ जाएंगे। ऐसे में आपको उन्हें सही समय और जगह पर अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए। आप शांति से उनसे यह पूछ सकते है कि क्या कुछ हुआ है। इस समय आप उनसे बात करने की कोशिश करें, लेकिन बिना उन पर दबाव डाले। आपको यह समझने की जरूरत है कि हर किसी को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए वक्त चाहिए होता है।

          5. धैर्य रखें (Be Patient)

          रिश्ते (Relationship Tips) कभी-कभी समय के साथ बेहतर होते हैं। अगर आपका पार्टनर इस समय इग्नोर कर रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि रिश्ता खत्म हो गया है। आपको धैर्य रखने की जरूरत है और अपने पार्टनर को समय देने की। कुछ समय बाद जब स्थिति शांत हो जाएगी। तब आप दोनों आराम से बातचीत कर सकेंगे और गलतफहमियों को दूर कर सकेंगे। यह याद रखें कि किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए समय और समझ की जरूरत होती है।
          यह भी पढ़ें: अरेंज्ड हो या लव मैरिज, शादी करने से पहले पार्टनर के बारे में जान लें ये 7 बातें

          संबंधित विषय:

          Hindi News / Relationship / Relationship Tips: अगर पार्टनर नाराज होकर कर रहा है इग्नोर तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, रिश्ता रहेगा मजबूत

          Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.