
cute couple
अपने जीवनसाथी से सम्मान न मिले तो रिश्ता एक बोझ लगने लगता है लेकिन अपने रिश्ते में कुछ समझदारी भरा निवेश करके आप अपने जीवनसाथी का आदर हासिल कर सकती हैं और इस रिश्ते को मजबूती दे सकती हैं। मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी है कि एक पार्टनर दूसरे की अहमियत समझे और उसे आदर दे। आप भी हमेशा यही चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपको एक इंसान जितना मूल्यवान समझें और आपकी क्षमताओं का आदर करे। दरअसल कुछ पुरुष तो ऐसा करने में माहिर भी होते हैं लेकिन कुछ को इस दिशा में आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को खास कोशिश करने की जरूरत पड़ सकती है।
सहज रहें
पुरुष अक्सर ऐसी महिला के प्रति आकर्षित होते हैं, जो आत्मविश्वासी हो और जैसी है, जहां से है और जो भी किया हो, उस पर गर्व करे। आत्मविश्वास केवल आपकी ड्रेसिंग से ही नहीं, बल्कि आप बातचीत कितनी विनम्रता और बुद्धिमानी के साथ करती हैं इसमें भी झलकता है। खाना पकाने के साथ-साथ कार का टायर बदलने जैसी काबिलियत रखने वाली महिलाएं उन्हें दिलचस्प लगती हैं।
जरूरत को समझें
पुरुष हो या महिला, सभी अपने विश्वसनीय लोगों के साथ एक अर्थपूर्ण रिलेशनशिप बनाने की कोशिश करते हैं। आपका जीवनसाथी भले ही यह न समझे लेकिन आप उसके मुश्किल समय में सहारा बन सकती हैं। यही नहीं, यह भी जानने की कोशिश करें कि उसे क्या पसंद और नापसंद है और कौनसी बात उसे आकर्षित करती है, इसे याद भी रखें।
आदर चाहती हैं तो दें भी
अपने पार्टनर और उससे जुड़े लोगों को आदर देकर आप यह साबित करती हैं कि आप उसके आदर के काबिल हैं। उसके प्रति दया भाव रखें, भले ही वह आपके प्रति उतनी दया न दिखा पाता हो। हमेशा याद रखें कि अभिमान आपको आदर नहीं दिला सकता। एक और तरीके से आप ऐसा कर सकती हैं और वह है एक ऐसी बात की तारीफ करना, जो वह बखूबी कर सकता हो। मसलन आपका पार्टनर आपको हंसाता हो तो उससे कहें कि कोई नया लतीफा सुनाओ क्योंकि वे बहुत मजेदार होते हैं। यह जानकर उसे दोहरी खुशी मिलेगी कि उसकी इस स्टाइल को ज्यादा लोगों ने नहीं पहचाना लेकिन आपने पहचाना है और यह कि आपको उसकी हॉबी में दिलचस्पी है।
हल निकालें, दोष न दें
यह उपाय सभी के लिए कारगर है। दरअसल शिकायत सुनना किसी को अच्छा नहीं लगता। इसी तरह पुरुष हमेशा शिकायत करने वाली महिलाओं को भी पसंद नहीं करते। तो दूसरों को दोष देने से पहले आपको अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखना होगा। दूसरा, आपको अपनी और अपने पार्टनर की समस्या का हल निकालने का प्रयास करना होगा।
गुस्से पर काबू रखें
कभी अपने गुस्से को अपने रिश्ते पर हावी न होने दें। याद रखें, जिससे आप प्यार करते हैं, उससे या फिर किसी भी गलती होना स्वभाविक है। ऐसे में छोटी सी गलती पर गुस्सा करना ठीक नहीं, इससे आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति आदर कम होता है। फिर गुस्सा आपकी सेहत के लिए भी उतना ही नुकसानदायक है। इसके अलावा गुस्से में कई बार आप ऐसी बातें भी बोल जाती हैं, जो आपके रिश्ते में हमेशा के लिए कड़वाहट घोल सकती हैं।
Published on:
23 Dec 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
