18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलेशनशिप

बच्चों ने सीखा स्माइली बनाना

लायनेस क्लब द्वारा आयोजित समर कैंप

Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jun 08, 2019

सतना. अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब विंध्य की मनोनीत अध्यक्ष मोना चोपड़ा के नेतृत्व में स्कॉलर्स होम स्कूल डाली बाबा पंजाबी कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क समर क्लासेस में बच्चे अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं। समर क्लासेस में वेस्ट मटेरियल से सुंदर शो पीस बनाना, बॉटल आर्ट, पेबल पेंटिंग, कांच पेंटिंग, रेत आर्ट , डांस क्लास साथ बच्चों ज्ञानवर्धक गेम्स खिलाए जा रहे हैं। समर क्लास में शुक्रवार को 44 बच्चों को स्माइली बनाना सिखाया गया। बच्चों ने अखबार, सिंपल पेपर, कलर और बॉल की मदद से कई प्रकार की स्माइली बनाना सीखा। आर्ट एंड क्राफ्ट की टीचर स्वाति तिवारी द्वारा बच्चों को बहुत ही सुंदर कलाकृतियां बहुत ही सरल तरीके से बनाना सिखाया गया। डांस टीचर वंदना अग्रवाल बच्चों को डांस का बेसिक नॉलेज दिया गया। इसके बाद चालीस डांस स्टेप की एक एक बच्चे से बारी- बारी से प्रैक्टिस कराई। मोनिका कत्याल ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष एवं सराहनीय सहयोग प्रदान कर रही हैं।