रायपुर. ग्रास रूट डे सेवन ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप का बुधवार को आगाज हो गया। सप्रे शाला फुटबॉल मैदान में पहले दिन खेले गए अंडर-12 के मैचों में वीएन मोघे ने गंगाराम शर्मा टीम को 5-0 से हराकर जीत से शुुरुआत की। अन्य मैचों में प्रभात बंजिमिन ने दिनकर राव थीटे टीम को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। हरीलाल तांडी ने नटवरलाल व्यास टीम को 1-0 से हराया। अंडर-10 ग्रुप में सुधाकर थीटे और गुरुप्रसाद शर्मा टीमों के बीच खेला गया पहला मैच गोलरहित रहा। नॉटी कॉस्टर ने सेंटियागो टीम को 5-0 से हराया। अंडर-14 वर्ग में हरीलाल तांडी ने जहीर खान को 9-2 से मात दी। वहीं, नटवरलाल व्यास ने दिनकर राव को 1-0 से हराया। सुधाकर थीटे ने अलताफ खान को 1-0 से शिकस्त दी। अंडर-16 ग्रुप में हीरालाल तांडी ने गंगाराम शर्मा को 4-0 से हराया। वहीं, गुरुप्रसार शर्मा ने नॉटी कॉस्टर को 3-0 से हराकर जीत से आगाज किया।
इसे भी पढ़ें…
टेबल टेनिस का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 13 से रायपुर. ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। यह शिविर 10 जून तक सप्रे शाला स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें रायपुर जिला के 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इस शिविर में टेबल टेनिस खेल के बेसिक स्ट्रोक की बारीकियों के साथ शारीरिक व मानसिक व्यायाम और मशीन के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर जिला टेटे संघ ने प्रशिक्षण देने के लिए एनआईएस कोच मिराज, आईटीटीएफ लेवल 1 कोच प्रवीण निरापुरे, प्रणय चौहान आर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बैसवाड़े को जिम्मेदारी सौंपी है। शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन स्थल पर विनय बैसवाड़े व प्रवीण निरापुरे से प्रशिक्षण अवधि में संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।
टेबल टेनिस का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 13 से रायपुर. ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। यह शिविर 10 जून तक सप्रे शाला स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें रायपुर जिला के 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इस शिविर में टेबल टेनिस खेल के बेसिक स्ट्रोक की बारीकियों के साथ शारीरिक व मानसिक व्यायाम और मशीन के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर जिला टेटे संघ ने प्रशिक्षण देने के लिए एनआईएस कोच मिराज, आईटीटीएफ लेवल 1 कोच प्रवीण निरापुरे, प्रणय चौहान आर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बैसवाड़े को जिम्मेदारी सौंपी है। शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन स्थल पर विनय बैसवाड़े व प्रवीण निरापुरे से प्रशिक्षण अवधि में संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।