
मप्र को नेशनल गेम्स में पहला स्वर्ण पदक मिला है।
मप्र को नेशनल गेम्स में पहला स्वर्ण पदक मिला है। मध्यप्रदेश की यामिनी मौर्य 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। जबकि सॉफ्ट टेनिस में भी मप्र की चांदी रही। मप्र ने गुजरात में जारी 36वें नेशनल गेम्स में अब तक 11 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य के साथ कुल 35 पदक हासिल कर लिए हैं। मप्र सॉफ्ट टेनिस टीम ने गुजरात को हराकर रजत पदक जीता। टीम में जय मीणा, आदित्य दुबे, योगेश चौधरी, अभिषेक परिहार, राजवीर नागर शामिल रहे। कोच सुदेश सांगते थे। इससे पहले शुक्रवार को मप्र शूटिंग अकादमी की नीरू ने महिलाओं के शॉटगन ट्रैप इवेंट में नीरू ढांडा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह पहला मौका रहा जब राष्ट्रीय खेलों में शाट्गन इवेंट में पहली बार स्वर्ण पदक मिला। वहीं मलखंभ में मप्र की पुरुष टीम को स्वर्ण पदक मिला था।
राजीव सक्सेना ने जीते डबल खिताब
राजीव सक्सेना ने दूसरी दूसरी श्रवण कांता जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल खिताब अपने नाम किए हैं। वे लगातार दूसरे साले चैंपियन बने हैं। उन्होंने एकल और युगल वर्ग के खिताब जीते। एकल वर्ग के फाइनल में राजीव सक्सेना ने राजेश गुप्ता को 21-14, 17-21 व 21-18 से पराजित कर खिताब जीता। जबकि डबल्स में राजीव सक्सेना ने गिरीश को जोड़ीदार बनाकर शैलेंद्र बागरे व मुकेश सिंह की जोड़ी को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 17- 21, 21-13 व 21-18 से जीता।
Published on:
08 Oct 2022 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरीजनल गेम्स
खेल
ट्रेंडिंग
