यह भी पढ़ें
Oats Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है ओट्स डोसा, जानिए कैसे बनाकर खाएं
कच्चे आम की लौंजी बनाने के लिए सामग्री- (mango launji Ingredients)-कच्चे आम – 3 (500 ग्राम)
-गुड़ -3/4 कप (200 ग्राम)
-तेल – 2 टेबल स्पून
-जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
-मेथी दाना- 1/2 छोटी चम्मच
-सौंफ – 1 छोटी चम्मच
-नमक – 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
-काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
-हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
-लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
-गरम मसाला – 1/2 छोटी चम्मच
यह भी पढ़ें
Moong Dal Badi Recipe : अभी बनाकर रख लें मूंग दाल की बड़ी, बारिश के दिनों में ऐसे आएंगी काम
ऐसे बनाएं कच्चे आम की लौंजी (mango launji recipe)-आम की लौंजी बनाने के लिए कच्चे आम को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद छिलके निकाल लीजिए। फिर आमों की गुठली निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। फिर आम का पानी अच्छी तरह सुखा लें।
-इसके बाद गैस पर पैन चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें। तेल के गर्म होने पर सामग्री अनुसार मेथी दाना, सौंफ डालकर भून लीजिए। अब इसमें हल्दी पाउडर डालिए फिर कटे हुए आम के टुकड़े डालकर थोड़ी देर पकाइए। इसके बाद 1 कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
यह भी पढ़ें