bell-icon-header
रैसिपीज

Jagannath Rath Yatra Bhog Recipe: भगवान जगन्नाथ को बेहद पसंद है मालपुआ और सागा भाजा का भोग, जानिए बनाने की विधि

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा का एक सबसे आकर्षण भगवान को लगने वाला भोग (Bhagwan jagannath Bhog) भी होता है जो बाद में सभी भक्तों में महाप्रसाद के रूप में बांटा जाता है।

Jun 18, 2023 / 01:02 pm

Anil Kumar

Bhagwan Jagannath Bhog Recipe

उड़ीसा के पुरी नगर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा एक बहुत बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है जिसका आयोजन भव्यता से किया जाता है। जगन्नाथ पुरी रथयात्रा Jagannath Rath Yatra के दौरान उड़ीसा के कण कण में बिखरा हवाओं में प्रभु श्री जगन्नाथ की आस्था का रंग घुला हुआ मिलेगा । जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा का एक सबसे आकर्षण भगवान को लगने वाला भोग (Bhagwan jagannath Bhog) भी होता है जो बाद में सभी भक्तों में महाप्रसाद के रूप में बांटा जाता है । यह महाप्रसाद भी दो तरह का होता हैं, एक सूखा और दूसरा गीला। सूखे प्रसाद में मीठाई आदि होते है तो दूसरे में नमकीन- मिक्स चावल, सब्जी, सागा भाज़ा (पालक फ्राई) और मालपुआ आदि होते हैं । ऐसे में आइए जानते हैं मालपुआ और सागा भाजा बनाने की विधि (Malpuwa Saga Bhaja Recipe) ।
यह भी पढ़ें

Nawabi Paneer Sabji: स्वाद में लाजवाब होता है नवाबी पनीर, जानिए घर पर बनाने की विधि

मालपुआ बनाने के लिए सामग्री (Malpuwa Ingrendients)
– 1 कप गेहूं का आटा या मैदा
– 1 कप मावा (कद्दूकस किया हुआ)
– आधा कप पानी
– एक चुटकी शुद्ध केसर
– तेल- एक कप
– काजू-पिस्ता और बादाम- सजाने के लिए (बारिक कटे हुए)
– शक्कर चासनी के लिए
यह भी पढ़ें

Sheermal Recipe: घर में बनाएं मार्केट जैसा सॉफ्ट और स्वादिष्ट शीरमाल, जानिए आसान विधि

मालपुआ बनाने की विधि (Malpuwa Recipe)
1- सबसे पहले मावा में पानी डालकर उसका मोटा पेस्ट तैयार कर लें, फिर मैदे का मोटा घोल बनाकर दोनों को एक साथ मिला लें ।

2- अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें, घी के गर्म होने पर यह मिश्रण डाल दें । एक तरफ से पक जाने के बाद मालपुए को पलट दें, मालपुआ जब किनारे से लाल रंग के हो जाए तो समझ ले कि आपके मालपुए बनकर तैयार हैं ।
3- इन मालपुओं को एक प्लेट में निकालकर शक्कर से बनी चाशनी में डुबोकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, 10-15 मिनट बाद चाशनी से निकालकर मालपुओं के ऊपर बादाम, पिस्ता और केसर डालकर सजा लें, आपके मालपुआ तैयार है ।
अब इन मालपुएं और सागा भाजा का भोग भगवान श्री जगन्नाथ जी को लगाने के बाद सभी को महाप्रसाद रूप में अवश्य बांटे ।
यह भी पढ़ें

Turoi Kabab Recipe: तोरई के छिलकों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कबाब

सागा भाजा बनाने के लिए सामग्री (Saga Bhaja Ingrendients)
– सागा भाजा पालक फ्राई को कहा जाता है जिसको आसानी से बनाया जा सकता हैं ।

– पालक- 500 ग्राम
– टमाटर- 2 नग
– तेल- 2 टेबल स्पून
– हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
– हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
– अदरक- 1 छोटी चम्मच (पेस्ट) या 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
– जीरा- ½ छोटी चम्मच
– हींग- 1 से 2 पिंच
– हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम (आप चाहे तो)
– लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम
– नमक- ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
यह भी पढ़ें

Mango Kulfi Recipe: गर्मियों में आपको तुरंत ताजगी देगी आम की कुल्फी, जानिए बनाने की विधि

सागा भाजा बनाने की विधि (Saga Bhaja Recipe)
– सबसे पहले पालक को काट कर कम से तीन बार धो लें, फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालें, जीरे के बाद इसमें हींग, हरी मिर्च, अदरक और हल्दी पाउडर डालकर मसाले को हल्का सा भूनें ।
– भूनें हुए मशाले में पालक और टमाटर को चार टुकडों में काट कर डाल दें, जब पालक हल्के नर्म हो जाएं तो इसमें नमक और लाल मिर्च भी मिला दें, कुछ देर बाद जब पालक पानी छोड़ने लगे तो पालक को बिना ढ़के पूरा पानी सूखने तक पकने दें । जब पूरा पानी सूख जाए, मतलब आपका सागा भाजा (पालक फ्राई ) बनकर तैयार है ।

Hindi News / Recipes / Jagannath Rath Yatra Bhog Recipe: भगवान जगन्नाथ को बेहद पसंद है मालपुआ और सागा भाजा का भोग, जानिए बनाने की विधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.