रैसिपीज

कद्दू की सब्जी पसंद नहीं तो अचार बनाकर खाएं, जानिए आसान विधि

कद्दू में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। लेकिन इसकी सब्जी कई लोगों को बेहद नापसंद होती है।

Jun 26, 2023 / 12:01 pm

Anil Kumar

Pumpkin Pickle Recipe

Pumpkin Pickle : कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसको खाना कई लोग पसंद नहीं करते। ऐसे में यदि आप भी उन उन लोगों में शामिल हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। आपको बता दें कि कद्दू में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। लेकिन इसकी सब्जी कई लोगों को बेहद नापसंद होती है। ऐसे में हेल्थ को कद्दू के फायदे पहुंचाने के लिए आप उसका अचार भी बनाकर भी खा सकते हैं। कद्दू के अचार (Pumpkin Pickle) की खासियत यह है कि इसके लिए आपको उसे कई दिन तक धूप दिखाने की भी जरूरत नहीं है। तो आइए जानते हैं कद्दू का अचार बनाने की इंस्टेंट रेसिपी है।
यह भी पढ़ें

आम के शौकीन लोगों के लिए लजीज चीज है मैंगो रसगुल्ला, जानिए कैसे बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

कद्दू का अचार बनाने के लिए सामग्री (Pumpkin Pickle Ingredients)
300 ग्राम कद्दू
3 चम्मच सरसों के बीज
1 चम्मच हल्दी
2 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच कलौंजी
1 चम्मच सौंफ
1 कप सिरका
4 लाल मिर्च
1 कप सरसों का तेल
स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें

Moong Dal Toast: ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन है मूंग दाल से बना नाश्ता, जानिए बनाने का नया तरीका

कद्दू का अचार बनाने की विधि (Pumpkin Pickle Recipe)
कद्दू का अचार बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू छिलकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें। फिर एक पैन में तेल गर्म करके उसमें कलौंजी, करी पत्ता और मेथी दाना डालकर तड़का लगाएं। जब सारी चीजें पक जाएं तो उसमें आधा कप सिरका डालें। इसके बाद कांच की बोतल में हल्दी पाउडरए कद्दू और तेल डालकर उसे बंद करके अच्छी तरह से हिलाते हुए मिलाएं। फिर अचार की बोतल में गरमा-गरम तड़का डाल दें। लो जी आपका टेस्टी कद्दू का अचार बनकर तैयार है।

Hindi News / Recipes / कद्दू की सब्जी पसंद नहीं तो अचार बनाकर खाएं, जानिए आसान विधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.