Rath Yatra Bhog : भारत के राष्ट्रपति के खाने के मेन्यू में शामिल है भगवान जगन्नाथ को लगने वाले भोग का ये व्यंजन, जानिए क्या है ऐसा खास पेठे का हलवा बनाने के लिए मुख्य सामग्री (Petha Halwa Recipe)
1/2 किलोग्राम पेठा/सफेद कद्दू
1 कप चीनी
1 बड़ी चम्मच किशमिश
1 मुट्ठीभर काजू
जरूरत के अनुसार पिसी हुई काली इलाइची
3 छोटी चम्मच दूध
1 Pinch केसर
1/2 किलोग्राम पेठा/सफेद कद्दू
1 कप चीनी
1 बड़ी चम्मच किशमिश
1 मुट्ठीभर काजू
जरूरत के अनुसार पिसी हुई काली इलाइची
3 छोटी चम्मच दूध
1 Pinch केसर
यह भी पढ़ें
Jagannath Rath Yatra Bhog Recipe: भगवान जगन्नाथ को बेहद पसंद है मालपुआ और सागा भाजा का भोग, जानिए बनाने की विधि
पेठे का हलवा बनाने की विधि (Petha Halwa Recipe)-सबसे पहले दूध को एक छोटी कटोरी में लेकर उसमें केसर डालें और इसे अच्छी तरह से भीगने दें। इससे हलवे का रंग और स्वाद दोनों ही बढ़ जाता है।
-इसके बाद पेठे को अच्छी तरह से धोकर इसका छिलका उतार लें। अब इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फिर इसे कद्दूकस कर लें। से एक तरफ अलग रखें। -इसके बाद एक पैन लें और उसमें कद्दूकस किया हुआ पेठा डालें। इसे गैस पर मध्यम आंच में तब तक पकाएं जब तक कि पेठे का पानी पूरी तरह से सूख ना जाए। पानी को पूरी तरह से सूखने के लिए 4 से 5 मिनट का समय लगता है। इसके बाद पैन में शक्कर डालें और इसे अच्छी तरह से मिला ले।
यह भी पढ़ें