यह भी पढ़ें
Tawa Paneer Toast : ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट हेल्दी चीज है तवा पनीर टोस्ट, ऐसे बनाएं फटाफट
पहाड़ी रायता बनाने का तरीका (Pahadi Raita Ingredients)दही
खीरा
लहसुन
हरी मिर्च
धनिया
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
नमक पाउडर
यह भी पढ़ें
Wednesday Food Tips : बुधवार के दिन खांए ये 5 चीजें, तुंरत तेज होगी बुद्धि
ऐसे बनाएं पहाड़ी रायता (Pahadi Raita Recipe)– पहाड़ी रायता बनाने के लिए खीरे को अच्छे से धो लें। फिर इसे कद्दूकस करें। इसी के साथ लहसुन की कलियों को छील लें। साथी ही धनिया और हरी मिर्च को भी अच्छे से धो लें।
– रायता के लिए मसाला तैयार करने के लिए लहसुन की कली, धनिया, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक को एक साथ पीस लें। अगर आपके पास सिलबट्टा है तो आप इसपर भी मसाला तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें