यह भी पढ़ें
Raw Mango Techa Recipe : कच्चे आम का ठेचा देखते ही आ जाता है मुहं में पानी, जानिए घर पर बनाने का देसी तरीका
ओट्स इडली बनाने के लिए सामग्री (Oats idli ingredients)1 कप ओट्स
1/2 कप उड़द दाल
1/4 कप चना दाल
1 कटोरी दही
1/4 कप सूजी
1 चम्मच सरसों के दाने
1 शिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ)
1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
1 छोटी कटोरी हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
तेल फ्राई करने के लिए
नमक स्वादानुसार
यह भी पढ़ें
सरकार कर रही जमकर शराब पीने की अपील, लेकिन लोग पचा नहीं पा रहे, जानिए क्यों
ओट्स इडली बनाने की विधि (How to make oats idli)ओट्स इडली बनाने के लिए उड़द दाल, ओट्स और चना दाल को अलग-अलग धोकर 4-5 घंटे तक भिगो दें। फिर ओट्स, उड़द दाल, चना दाल और सूजी को ग्राइंडर में पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इस पेस्ट में आधा कटोरी दही और आधा चम्मच नमक मिलाकर इसका गाढ़ा घोल बना लें।
यह भी पढ़ें
Mango dishes : बेहद स्वादिष्ट होता है आम का पापड़, काटकर खाने की बजाए बनाएं ये 7 डिशेज
इडली के बैटर के लिए सब्जियों और मसालों का मिश्रण तैयार करेंइसके बाद गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें तेल डालें। तेल के गर्म हो जाने पर इसमें सरसों के दाने डालकर चटकाएं। इसके बाद प्याज डालकर सॉफ्ट होने तक फ्राई करें। अब इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, कद्दूकस किया हुआ गाजर और धनिया डालकर हल्का फ्राई करें। फिर इस मिश्रण में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और नमक डालकर इसे 2 से 3 मिनट तक भूनें।
यह भी पढ़ें