Sheermal Recipe: घर में बनाएं मार्केट जैसा सॉफ्ट और स्वादिष्ट शीरमाल, जानिए आसान विधि
नवाबी पनीर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री (Nawabi Paneer Sabji Ingredients)पनीर क्यूब्स – 3 कप
काजू – 1/2 टेबलस्पून
बादाम – 1 /2टेबलस्पून
खसखस – 1 टेबलस्पून
प्याज – 3
तेजपत्ता – 1
काली मिर्च पाउडर – 1 /2टी स्पून
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
दूध – 1/2 कप
लौंग – 1-2
जीरा – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 2
लहसुन – 1-2 कली
केसर – 1 चुटकी
मक्खन – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
Turoi Kabab Recipe: तोरई के छिलकों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कबाब
नवाबी पनीर बनाने की विधि (Nawabi Paneer Sabji Recipe)-नवाबी पनीर बनाने के लिए पहले पनीर को चोकोर टुकड़ों काट लें। फिर एक बर्तन में खसखस, बादाम और काजू को पानी में डालकर कुछ देर के लिए भिगो के रख दें। इसके बाद एक कटोरी में दूध लें और उसमें केसर के धागे डालकर रखें।