scriptटेस्ट के साथ पाएं हेल्थ, बनाएं लहसुन दाल शोरबा | Moong Dal ka Shorba recipe in hindi | Patrika News
रैसिपीज

टेस्ट के साथ पाएं हेल्थ, बनाएं लहसुन दाल शोरबा

मूंग की दाल की ये रेसिपी लजीज होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

Mar 28, 2016 / 03:08 pm

sangita chaturvedi

dal shorba

dal shorba


मूंग की दाल की ये रेसिपी लजीज होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

summer recipes ऑरेंज, कीवी और पपाया के खास स्वाद

सामग्री
मूंग की धुली दाल-आधा कप, प्याज-एक, हरी मिर्च-एक, अदरक-एक छोटा टुकड़ा, लहसुन-5 से 7 कली, देशी घी-दो छोटे चम्मच, हल्दी व भुना जीरा-आधा-आधा छोटा चम्मच, नमक-स्वादानुसार।
पुदीने की एकदम नई रेसिपी खुशबूदार टेस्टी पुदीना गट्टा

यूं बनाएं
सबसे पहले दाल को धोकर साफ करें और आधे घंटे के लिए भीगने दें। अब प्रेशर कुकर में भीगी दाल, कटा प्याज, हरी मिर्च अदरक व दो कप पानी डालकर दो-तीन सीटी आने तक पकाएं। स्टीम निकलने पर इसे ब्लेंडर से मिक्स कर लें। अब पैन में देशी घी गर्म कर इसमें दरदरी लहसुन डालकर हल्का सेकें। इसके बाद इसमें दाल वाला मिश्रण डालें और इसके साथ ही एक कप पानी और मिलाएं। इसे पांच-सात मिनट के लिए पकने दें। तैयार दाल शोरबे को भुना जीरा व नींबू डालकर सर्व करें।

Hindi News/ Recipes / टेस्ट के साथ पाएं हेल्थ, बनाएं लहसुन दाल शोरबा

ट्रेंडिंग वीडियो