रैसिपीज

आम के शौकीन लोगों के लिए लजीज चीज है मैंगो रसगुल्ला, जानिए कैसे बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

Mango Rasgulla: आप भी आम खाने के शौकीन हैं और इससे बनने वाली अलग-आम रेसिपी को अपने किचन में ट्राई करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए खास है।

Jun 26, 2023 / 10:55 am

Anil Kumar

Mango Rasgulla Recipe in Hindi

अभी आम का सीजन है और मार्केट में कई तरह के आम आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी आम खाने के शौकीन हैं और इससे बनने वाली अलग-आम रेसिपी को अपने किचन में ट्राई करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए खास है। आपने अभी तक छेना से बनने वाले रसगुल्लों का स्वाद तो कई बार चखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने मैंगो रसगुल्ला टेस्ट किया है। इस रेसिपी की सबसे खास बात ये है कि ये खाने में तो टेस्टी है ही साथ ही इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। तो आइए जान लेते हैं क्या है इस समर स्पेशल रेसिपी को बनाने का आसान तरीका।
यह भी पढ़ें

Moong Dal Toast: ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन है मूंग दाल से बना नाश्ता, जानिए बनाने का नया तरीका

आम के रसगुल्ले बनाने के लिए सामग्री (Mango Rasgulla Ingredients)
2 लीटर दूध
2 आम
1 कप चीनी
नींबू का रस
2 चम्मच बादाम
मक्के का आटा
पानी जरूरत अनुसार
1 चम्मच इलायची पाउडर

यह भी पढ़ें

पत्तागोभी की टेस्टी ग्रिल्ड सलाद खाएंगे तो मजा आ जाएगा, जानिए बनाने का तरीका

ऐसे बनाएं मैंगो रसगुल्ला (Mango Rasgulla Recipe)
आम के रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले आम को अच्छी तरह धोकर काट लें। इसके बाद उसका पल्प निकालकर अलग रख लें। अब एक पैन में दूध उबाल लें। दूध में जब उबाल आने लगे तो उसमें आम का प्लप डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
यह भी पढ़ें

Wagner Group: बगावती येवगेनी प्रिगोझिन ने ये खाना खिलाकर जीता था पुतिन का दिल, बनाता था इतना टेस्टी हॉट डॉग

इसके बाद जब दूध गाढ़ा होने लगे तो उसमें नींबू का रस डालकर अच्छे से 5-7 मिनट और पकाएं ताकि दूध फट जाए। इसके बाद जब दूध फट जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख लें। अब एक बड़े बाउल पर सूती का कपड़ा बिछाकर फटे हुए दूध को डालकर अच्छे से छान लें। इस कपड़े में फटे दूध को कसकर बांधकर कहीं लटका दें। ऐसा करने से दूध से पानी अलग हो जाएगा और रसगुल्ला बनाने के लिए छेना तैयार हो जाएगा। आधे घंटे के बाद इस कपड़े को कसकर दबाएं और बचा हुआ पानी भी निकाल लें। आपका छेना तैयार है।
यह भी पढ़ें

उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे बैंगन-आलू की सब्जी, जानिए बनाने की ये नई विधि

इसे एक बर्तन में निकालकर ऊपर से कॉर्न फ्लोर मिलाकर दोनों चीजों को कम से कम 10 मिनट तक अच्छे से मसलकर एक नरम आटा तैयार कर लें। अब इस मिश्रण से रसगुल्ला बनाकर देखें। अब एक पैन में 1 कप चीनी और 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें इलायची कूटकर डालें। जब चाशनी की तार बनने लगें, तब इसमें रसगुल्ले डालकर ढककर पका लें। 5 मिनट बाद आप देखेंगे की मैंगो रसगुल्ला बनकर तैयार हैं। मैंगो रसगुल्ले को बादाम और नारियल पाउडर डालकर गार्निश करते हुए सर्व करें।

Hindi News / Recipes / आम के शौकीन लोगों के लिए लजीज चीज है मैंगो रसगुल्ला, जानिए कैसे बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.