यह भी पढ़ें
paneer corn chilli : वजन कम कर रहे हैं तो लंच में खाएं पनीर कॉर्न चिली, जानिए बनाने का तरीका
इंस्टेंट आम का अचार बनाने की विधि (Instant Mango Pickle Recipe)
इंस्टेंट आम का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आम को अच्छी तरह धोकर एक सूती कपड़े से पोंछकर सुखा लें। इसके बाद आम का काटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। आम के इन टुकड़ों में नमक और हल्दी मिलाकर एक तरफ रख दें। इसके बाद एक पैन को गर्म करके उसमें सूखी हुई आजवाइन, मेथी, सरसों और सौंफ डालकर भून लें। अब इस मसाले को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह मसाले ठंडे हो जाएं तो उन्हें मिक्सर में डालकर पीस लें। आपके अचार का पाउडर तैयार है।
यह भी पढ़ें