यह भी पढ़ें
बच्चे दही के साथ उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे टेस्टी मसाला पराठा, जानिए बनाने का तरीका
सत्तू कुकीज बनाने के लिए सामग्री (Sattu Cookies Ingredients)1 कप सत्तू
2 कप ब्राउन शुगर
1.3 कप दूध
2 चम्मच क्रीम
1.2 चम्मच इलायची पाउडर
1.2 कप ड्राई फ्रूट्स
1.2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 चुटकी नमक
1.4 चम्मच सोडा
यह भी पढ़ें
Strawberry Milkshake : तपती गर्मी में तुरंत राहत देता है टेस्टी स्ट्रॉबेरी शेक, इस तरीके से बनाकर पीएं
सत्तू कुकीज बनाने की रेसिपी (Sattu Cookies Recipe)सत्तू कुकीज (Sattu Cookies) बनाने के लिए सबसे पहले सत्तू में ब्राउन शुगर, बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें। इसके बाद एक पैन में क्रीम डालकर उसें गर्म करें। अब क्रीम के साथ पैन में दूधडालकर कुछ देर पकाएं। इसके बाद पैन में सत्तू मिश्रण और ड्राई फ्रूट्स डालकर कुछ देर पका लें। इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे कुकीज के आकार में काटकर बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन में 10 मिनट के लिए बेक कर लें। आपकी टेस्टी सत्तू कुकीज बनकर तैयार हैं।