भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इन चौंकाने वाले फायदे
नींबू के पत्तों की चाय (Nimbu Ki Chai)नींबू के 8-10 पत्तों को पानी में चाय पत्ती के साथ उबालें, इसमें हल्की चीनी मिलाकर पिएं। इससे एनर्जी मिलने के साथ ही पेट की परेशानियों में भी आराम मिलेगा।
Instant Tomato Pickle: उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले, घर पर ऐसे बनाएं टमाटर का चटपटा अचार
अदरक, काली मिर्च और लौंग की चाय (Adrak Ki Chai)थोड़ा अदरक, 4 काली मिर्च और दो लौंग उबालने के बाद इसमें हल्का काला नमक मिला लें। चाहें तो इसमें चीनी भी मिला सकते हैं। इससे टॉन्सिल, सिरदर्द और जुकाम में आराम मिलता है।
Bans Ka Achar : हाइट बढ़ाकर हड्डियां मजबूत करता है बांस का अचार, जानिए बनाने की सरल विधि
तुलसी की चाय (Tulsi Ki Chai)तुलसी के 3-4 पत्तों को पानी में उबालने के बाद इसमें चीनी और चुटकीभर इलायची पाउडर मिलाकर पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।