रैसिपीज

Donne Biryani Recipe: घर पर ही आसानी से बनाएं ये लाजवाब बिरयानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

डोने बिरयानी (Donne Biryani) एक ऐसी डिश है जो दक्षिण भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। साउथ इंडिया में डोने बिरयानी को डोने भी कहा जाता है।

Jun 06, 2023 / 01:05 pm

Anil Kumar

Donne Biryani

Donne Biryani Recipe : डोने बिरयानी एक ऐसी डिश है जो दक्षिण भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। साउथ इंडिया में डोने बिरयानी को डोने भी कहा जाता है। Donne एक कटोरी के आकार का पात्र होता है जिसे पत्तों से बनाया जाता है। आपको बता दें कि Donne Biryani Recipe बहुत ही सिंपल होती है। इसमें हैदराबादी बिरयानी जैसे ज्यादा मसाले यूज नहीं किए जाते। इस बिरयानी को खास तरह के चावल से तैयार किया जाता है। इस चावल को सीरागा सांबा कहा जाता है। सांबा चावल आकार में छोटा होता है। इसमें एक खास तरह का फ्लेवर भी होता है। इसके साथ ही इस Donne Biryani में पुदीना के पत्ते के साथ मैरीनेट किए हुए मीट का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से तैयार की गई इस खास बिरयानी को पत्तों से तैयार किए गए दोनों में परोसा जाता है। इसीलिए इसे दोना बिरियानी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि इस खास रेसिपी को कैसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते है।
यह भी पढ़ें

दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम


मुख्य सामग्री (Donne Biryani Integrates)
1 किलोग्राम चिकन/मुर्गा
250 grams दही
1 छोटी चम्मच नमक
2 बड़ी चम्मच नींबू का रस
1 छोटी चम्मच चिली पाउडर
1 छोटी चम्मच हल्दी

पकवान के लिए
7 – हरी मिर्च
1 कप धनिये के पत्ते
1/2 कप पुदीने की पत्तियां
1 किलोग्राम चावल
4 – प्याज
1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
2 छोटी चम्मच लहसून का पेस्ट
4 – तेज पत्ता
1 छोटी चम्मच दगड़ (पत्थर का फूल)
जरूरत के अनुसार दालचीनी
जरूरत के अनुसार लौंग
जरूरत के अनुसार मोटी सौंफ
जरूरत के अनुसार सौंफ के बीज
जरूरत के अनुसार काली इलाइची
तड़के के लिए जरूरत के अनुसार रिफाइंड तेल
यह भी पढ़ें

Barnyard Millet Benefits : चावल से भी ज्यादा स्वादिष्ट है ये अनाज, खाने से होते हैं इतने सारे फायदे


डोने बिरयानी बनाने की विधि (Donne Biryani Recipe)
1- सबसे पहले चिकन लें। फिर एक कटोरे में दही, नमक, नींबू का रस, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाले। इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले और इसका लेप चिकन पर लगाएं। फिर चिकन को 30 मिनट तक मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें।
2- फिर एक कुकर लें और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर ले। अब इसमें गरम मसाला डाले और इसे 2 मिनट तक चम्मच चलाते हुए अच्छी तरह से पकाएं। अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज डालें और इसे तब तक भूनें जब तक ये हल्का भूरा हो जाए।
3- इसके बाद इस मिश्रण में मैरिनेट किया हुआ चिकन डालें और इसे चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिला ले। अब कूकर का ढक्कन लगाकर एक सिटी लगने पकाएं। इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और ग्रीन पेस्ट भी डाले और इन सभी को अच्छी तरह से चम्मच चलाकर मिला लें। फिर इस मिश्रण में चिकन को अच्छी तरह से पकाएं, अब इसमें थोड़ा सा नमक भी डालकर इसे अच्छी तरह से मिला दें।
4- फिर इसमें भीगा हुआ चावल डालें। इसके बाद पानी डाले और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।

5- इसके बाद आपकी डोने बिरयानी तैयार है। इसको गरमा गरम परोसें और अपने परिवार के साथ इस लाजवाब दोने बिरयानी रेसिपी का स्वाद चखें। तो इस तरह आप यह प्रसिद्ध डोने बिरयानी आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

Hindi News / Recipes / Donne Biryani Recipe: घर पर ही आसानी से बनाएं ये लाजवाब बिरयानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.