scriptChicken Biryani Recipe : ईद पर खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना, कढ़ाही में ही ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी | Chicken Biryani Recipe in Hindi to make at home | Patrika News
रैसिपीज

Chicken Biryani Recipe : ईद पर खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना, कढ़ाही में ही ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी

बिरयानी का स्वाद भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक की चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) का स्वाद बहुत ही मशहूर है।

Jun 23, 2023 / 11:09 am

Anil Kumar

chicken_biryani_recipe.png

Chicken Biryani Recipe

Chicken Biryani Recipe : बिरयानी का स्वाद भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक की चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) का स्वाद बहुत ही मशहूर है। नॉनवेज फूड में चिकन और मटन बिरयानी का हर कोई लुत्फ उठाना चाहता है। इसीलिए मार्केट से खरीदकर या ऑनलाइन ऑर्डर करके लोग बिरयानी खाते हैं। कई लोग घर पर भी बिरयानी बनाते हैं] जिसके लिए बड़ा कुकर या बड़े भगोने की जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है आप मजेदार चिकन बिरयानी कढ़ाही में भी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कढ़ाही में ही कैसे बनाएं चिकन बिरयानी।
यह भी पढ़ें

Eid Special : ईद की मिठास दोगुनी कर देगा मुज़ाफर का स्वाद, घर पर ऐसे बनाएं

रेसिपी बनाने के लिए सामग्री (Chicken Biryani Ingredients)
5 टमाटर
2 छोटे प्याज या 1 मध्यम आकार
1 शिमला मिर्च
3 हरी मिर्च
50 ग्राम धनिया पत्ती
50 ग्राम पुदीने के पत्ते
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 बड़ा चम्मच चिकन मसाला
1 छोटा चम्मच बिरयानी मसाला
1 बड़ा चम्मच भुनी हुई कसूरी मेथी
1-4 कप दही
1 बड़ा चम्मच देसी घी
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच नमक
1-4 कप सरसों का तेल
यह भी पढ़ें

Instant Mango Pickle: सिर्फ 4 मिनट में बनेगा आम का टेस्टी अचार, जानिए ये फटाफट रेसिपी

चिकन मैरिनेशन के लिए सामग्री (Chicken Ingredients)
800 ग्राम चिकन
2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1-2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक
यह भी पढ़ें

Moong Chana Dal : फलाफल रैप का स्वाद चखने के बाद जंकफूड खाना भूल जाएंगे बच्चे, जानिए कैसे बनाएं


कढ़ाही मसाला के लिए सामग्री (Kadahai Masala Ingredients)
2 छोटे चम्मच धनिया के बीज
3 लाल मिर्च
2 तेज पत्ता
1-2 छोटा चम्मच काली मिर्च
1-2 छोटा चम्मच सौफ
4 छोटी इलायची

यह भी पढ़ें

Makhana Namkeen : मखाने की नमकीन खाते ही खुश हो जाएगी तबीयत, जानिए बनाने का आसान तरीका

चावल के लिए सामग्री (Chawal Ingredients)
2 कप लंबे दाने वाली बिरयानी चावल
1 बड़ा चम्मच नमक, उबालने के लिएद्ध
पानी उबालने के लिए
यह भी पढ़ें

Shahi Gravy: पनीर की सब्जी में आएगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, इस तरीके से बनाएं शाही ग्रेवी

कढ़ाही में चिकन बिरयानी बनाने की विधि (Chicken Biryani Kadahi Recipe)
सबस पहले चिकन पीस को पानी में धो लें। फिर एक बाउल पानी में नमक और विनेगर डालें फिर चिकन डालकर रगड़कर साफ करें। इसके बाद चिकन को मैरिनेट करने की तैयारी शुरू करें।
यह भी पढ़ें

इस बार वीकेंड पर बनाएं ढाबा स्टाइल अमृतसरी मुर्ग मखनी, जानिए आसान विधि

ऐसे करें चिकन मैरिनेट
चिकन को मैरिनेट करने के लिए चिकन को एक बाउल में निकालें। फिर इसमें हल्दी पाउडरए लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद 10.15 मिनट के लिए ढककर सेट होने रख दें।
यह भी पढ़ें

Amritsari kulcha: छोले के साथ लें टेस्टी अमृतसरी कुलचा खाने का आनंद, जानिए घर पर कैसे बनाएं

प्याज-शिमला मिर्च काटें
फिर चावल को धोकर 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इतने प्याज को लंबा.लंबा काट लेंए शिमला मिर्च को मोटा.मोटा काट लें। टमाटर को 1.4 टुकड़ों में काट लें। धनिया और पुदीना को भी बारीक-बरीक काटकर रख लें। इसके बाद कढ़ाही गैस पर रखें और साबुत मसाले डालकर हल्का रोस्ट कर लें। इसके बाद खड़े मसालों को कूट लें। जब सारी तैयारियां पूरी हो जाएं तो एक गैस पर कढ़ाही रखें और दूसरी गैस पर भगोना रखें। भगोने में पानी डालकर गरम होने रख दें इसमें आपको चावल पकाने हैं। जैसे ही पानी गरम हो जाए इसमें चावल और नमक डालकर चला दें। बीच.बीच में चावल को देखते रहें कि वह कितना पक गए हैं।
यह भी पढ़ें

बच्चे दही के साथ उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे टेस्टी मसाला पराठा, जानिए बनाने का तरीका

कढ़ाही में ऐसे पकाएं चिकन
इसके बाद गरम कढ़ाही में 1.4 कप सरसों का तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर तड़काएं फिर तुरंत मैरिनेट किया हुआ चिकन डालकर भूनना शुरू करें। जब चिकन का रंग हल्का सेफद पड़ने लगे तो इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें। ऊपर से नमक भी डाल दें ताकि टमाटर गल जाएं। 2.3 मिनट बाद टमाटर हल्के गल जाएंगे चिमटे की मदद से इनका छिलका अलग कर दें। छिलका उतारने के बाद टमाटर को कलछी से कढ़ाही में ही मैश कर लें। इसके बाद पक रहे चिकन में हरी मिर्च और कढ़ाही मसाला, चिकन मसाला, कसूरी मेथी, गरम मसाला, शिमला मिर्च और प्याज डाल दें। जब चिकन अच्छे से पक जाए तो पके हुए चावल की लेयर लगा दें। इसके बाद बिरयानी मसाला और घी डालें फिर चावल की लेयर लगा दें। अब कढ़ाही को ढक दें और 15 मिनट तक लो फ्लेम पक पकाएं। लो जी अब तैयार है आपकी मजेदार बिरयानी।

Hindi News / Recipes / Chicken Biryani Recipe : ईद पर खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना, कढ़ाही में ही ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी

ट्रेंडिंग वीडियो