यह भी पढ़ें
Mushroom masala Veg: बच्चों की हड्डियां मजबूत करती है मशरूम मसाला सब्जी, जानिए बनाने का आसान तरीका
अचारी मसाला तड़का दाल बनाने के लिए सामग्री (Achari Masala Tadka Dal)1 कप अरहर की दाल
1 कप मूंग की दाल
एक चम्मच जीरा
एक चम्मच धनिया
एक चम्मच राई
एक चम्मच कलौंजी
एक चम्मच अजवाइन
दो से तीन बारीक कटे टमाटर
एक प्याज बारीक कटा हुआ
तीन से चार हरी मिर्ची लंबाई में कटी हुई
बारीक कटा हरा धनिया
सूखी लाल मिर्च दो से तीन
नमक
हल्दी
आधा चम्मच मेथी
बड़ी काली इलायची
2 तेजपत्ता
यह भी पढ़ें
Gobhi Pakoda : दोगुना हो जाएगा मौसम का मजा! शाम की चाय के साथ ऐसे बनाकर खाएं गोभी के चटपटे पकौड़े
अचारी मसाला तड़का दाल बनाने की विधि (Achari Masala Tadka Dal Recipe)सबसे पहले दाल को मिक्स करके अच्छी तरह से धोएं और फिर उसें भिगो दें। इसके आधे घंटे बाद किसी कूकर या भगोने में दाल डालें। साथ में स्वादानुसार नमक और हल्दी डालें। पानी डालें और इसमे तेजपत्ता और बड़ी इलायची डालकर पकने दें। इसके बाद किसी पैन में तेल डालकर गर्म करें। तेल के गर्म होते ही इसमे जीरा चटकाएं। इसके साथ ही हल्दी और लाल मिर्च डालें। बारीक कटा प्याज डालकर अच्छी तरह से भूनें और टमाटर डाल दें। जब ये पक जाए तो इसमे पकी हुई दाल को डाल दें।
यह भी पढ़ें
Gobhi Pakoda : Bread Spring Roll : आपको हमेशा याद रहेगा लाजवाब टेस्ट, घर पर ऐसे बनाकर खाएं ब्रेड स्प्रिंग रोल
ऐसे लगाएं तड़कातड़का लगाने के लिए किसी दूसरे पैन में तेल गर्म करें। इसमे सूखी लाल मिर्च डालें। साथ में लहसुन डालें और भूनें। फिर कुटे मसाले डालें। कुटे हुए मसाले में मेथी, जीरा और धनिया को कूट लें और साथ में अजवाइन और मंगरैल या कलौंजी को मिला लें। इन सबको तेल में डालकर साथ में लंबे आकार में कटे मिर्च को डालें। अच्छी तरह से भूनकर दाल के ऊपर तड़का लगाएं। तैयार है टेस्टी अचारी तड़के वाली दाल। जिसे बच्चे-बड़े सब खाना पसंद करेंगे।