यह भी पढ़ें
Amritsari kulcha: छोले के साथ लें टेस्टी अमृतसरी कुलचा खाने का आनंद, जानिए घर पर कैसे बनाएं
अमृतसरी मुर्ग मखनी बनाने के लिए सामग्रीमसाले के लिए
500 ग्राम बोनलेस चिकन पीस
2 छोटे चम्मच अदरक का पेस्ट
2 छोटे चम्मच लहसुन पेस्ट
3 छोटे चम्मच खट्टा दही
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
2 छोटे चम्मच सिरका
1 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटे चम्मच जीरा पाउडर
1 प्याज कटा हुआ
1 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें
हेल्दी के साथ ही बहुत ही ज्यादा टेस्टी भी होती हैं सत्तू कुकीज, जानिए कैसे बनाएं
अमृतसरी मुर्ग मखनी के लिए ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री6 टमाटर
1 बड़ा चम्मच मक्खन
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
जरा छोटे चम्मच ऑरेंज रंग
2 बड़े चम्मच क्रीम
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच चीनी
स्वादानुसार नमक
गार्निशिंग के लिए
2 हरी मिर्च कटी हुई
1 बड़ा चम्मच मक्खन
2 बड़े चम्मच क्रीम
धनिया पत्ती
सबसे पहले टमाटर को पीस लें। फिर मसाले की सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस मसाले में चिकन पीस डालकर उन्हें दो घंटे के लिए मेरिनेट होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक कढ़ाही में मक्खन डालकर उसमें चिकन का मसाला डालें। मसाले को मक्खन में तब तक पकाएं जब तक चिकन पककर मुलायम न हो जाए।
2 हरी मिर्च कटी हुई
1 बड़ा चम्मच मक्खन
2 बड़े चम्मच क्रीम
धनिया पत्ती
यह भी पढ़ें
बच्चे दही के साथ उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे टेस्टी मसाला पराठा, जानिए बनाने का तरीका
अमृतसरी मुर्ग मखनी बनाने की विधिसबसे पहले टमाटर को पीस लें। फिर मसाले की सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस मसाले में चिकन पीस डालकर उन्हें दो घंटे के लिए मेरिनेट होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक कढ़ाही में मक्खन डालकर उसमें चिकन का मसाला डालें। मसाले को मक्खन में तब तक पकाएं जब तक चिकन पककर मुलायम न हो जाए।
यह भी पढ़ें