ये है पूरा मामला
घटना रतलाम जिले के कलमोड़ा गांव की है जहां सोमवार की सुबह पुलिस को दिनेश नाम के युवक का शव उसके ही घर में नग्न हालत में मिला था। युवक की हत्या बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर की गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की और महज 24 घंटे के अंदर ही दिनेश के हत्यारों का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दिनेश की हत्या के आरोप में उसके काका मोहन, ताऊ शोभाराम और चचेरे भाई बबलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि मृतक दिनेश के अपने चचेरे भाई बबलू की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। कई बार इस बात को लेकर दिनेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। रविवार की रात भी इसी बात को लेकर उनका दिनेश से विवाद हुआ था और इसी दौरान तीनों ने मिलकर दिनेश की लाठियों से पिटाई की थी जिसमें दिनेश की मौत हो गई। दिनेश की हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को घायल बताकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। लेकिन जब पुलिस को रविवार रात को दिनेश और उसके चचेरे भाई के बीच हुए विवाद के बारे में जानकारी लगी तो पुलिस ने तीनों को पकड़कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया।