must reed: कमलनाथ सरकार का संबल योजना को लेकर तगड़ा झटका, हजारों को होगा नुकसान ट्रेन 19310 इंदौर गांधीनगर शांति एक्सपे्रस में S-3 डिब्बे में सीट 59 पर इंदौर की युवती सवार थी। ट्रेन चली उस दौरान 63 नंबर सीट पर अहमदाबाद जाने के लिए दो युवक बैठे। इस सीट पर पहले से इंदौर के एक व्यक्ति शांतिलाल बैठे हुए थे। दोनों युवकों ने शांतिलाल को अपनी सीट पर जाकर बैठने की बात की। जब शांतिलाल नाम के यात्री ने जाने से इंकार कर दिया तो दोनों युवक जबरन उनकी सीट पर बैठ गए। जब इसका विरोध हुआ तो युवकों ने कहा कि उनको टीटी ने फिलहाल यहां बैठने को बोला है। वे बाद में जब सीट मिलेगी तब चले जाएंगे।
must reed: भारतीय रेलवे ने दी ये बड़ी सौगात, अब यहां भी दौडे़ंगी बिजली इंजन वाली ट्रेन रात 12 बजे किया फोन
इस बीच जब युवक जोर-जोर से बात करने लगे तो युवती ने मंडल रेल प्रबंधक सुनकर को शिकायत कर दी। इसके बाद डिब्बे में ड्यूटी पर तैनात टीटी आए व युवती से परेशानी का कारण पुछा। इस पर युवती ने युवकों की तरफ इशारा करते हुए कह दिया कि इनकी वजह से सुरक्षा को खतरा है। बाद में युवको को टीटी ने उज्जैन स्टेशन पर डिब्बे से उतार दिया व युवती को महिलाओं के कोटे वाली सीट पर शिफ्ट कर दिया। युवती से मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अमित शहानी ने भी फिडबैक लिया।
इस बीच जब युवक जोर-जोर से बात करने लगे तो युवती ने मंडल रेल प्रबंधक सुनकर को शिकायत कर दी। इसके बाद डिब्बे में ड्यूटी पर तैनात टीटी आए व युवती से परेशानी का कारण पुछा। इस पर युवती ने युवकों की तरफ इशारा करते हुए कह दिया कि इनकी वजह से सुरक्षा को खतरा है। बाद में युवको को टीटी ने उज्जैन स्टेशन पर डिब्बे से उतार दिया व युवती को महिलाओं के कोटे वाली सीट पर शिफ्ट कर दिया। युवती से मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अमित शहानी ने भी फिडबैक लिया।
must reed: नरेंद्र मोदी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा 182 नंबर सेव करें रात को रितिका नाम की युवती का फोन आया था, उनको जहां सीट आंवटीत हुई थी, उसमे समस्या थी। उनके कहने पर सीट अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दी गई। यात्री हेल्पलाइन नंबर 182 अपने मोबाइल में सेव करके रखे व यात्रा के दौरान कोई समस्या है तो आरपीएफ को सूचना दें।
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल