स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा बचत खाते पर 6 प्रतिशत ब्याज देने वाली यस बैंक आज से अपने ग्राहकों को रुपए देगा। बैंक के एटीएम एक कागज लिखकर चिपकाया गया है कि रुपए समाप्त होने की वजह से एटीएम को बंद किया गया है, दूसरी तरफ बैंक प्रबंधक का दावा है कि रुपए समाप्त नहीं हुए है, सर्वर की समस्या है। यस बैंक के पास पर्याप्त रुपए है, जो जब चाहे नियम अनुसार ५० हजार रुपए तक लेकर जा सकता है। इन दिनों बैंक पर नगदी का संकट है। इसके चलते अब तक करीब ८ लाख रुपए वितरण के बाद बैंक का एटीएम खाली हो गया है। इसके बाद शनिवार शाम को बैंक ने एटीएम पर एक कागज लगा दिया कि एटीएम में रुपए नहीं होने की वजह से होने वाली असुविधा से क्षमाप्रार्थी है। इसके बाद अब जब भी बैंक के उपभोक्ता एटीएम जा रहे है, उनको परेशानी आ रही है।
एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ इतने रुपए निकालने की है छूट
– बैंक के खाताधारक या उसके परिवार के सदस्य में से किसी का बीमारी के दौरान उपचार चल रहा हो तो 5 लाख रुपए निकाल सकते है।
– अगर परिवार में विवाह का मांगलिक अवसर है तो विवाह या निकाह का कार्ड दिखाकर रुपए 5 लाख तक निकाल सकता है।
– अगर बैंक के उपभोक्ता को किसी प्रकार का शुल्क देना है जो शिक्षा से जुड़ा हो तो 5 लाख रुपए तक निकालने की छूट है।
– सामान्य स्थिति में रुपए 50 हजार तक एक उपभोक्ता को निकालने की अनुमति है।
– बैंक के खाताधारक या उसके परिवार के सदस्य में से किसी का बीमारी के दौरान उपचार चल रहा हो तो 5 लाख रुपए निकाल सकते है।
– अगर परिवार में विवाह का मांगलिक अवसर है तो विवाह या निकाह का कार्ड दिखाकर रुपए 5 लाख तक निकाल सकता है।
– अगर बैंक के उपभोक्ता को किसी प्रकार का शुल्क देना है जो शिक्षा से जुड़ा हो तो 5 लाख रुपए तक निकालने की छूट है।
– सामान्य स्थिति में रुपए 50 हजार तक एक उपभोक्ता को निकालने की अनुमति है।
VIDEO अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : सलाम करें बेटियों को, क्योंकि इन्होंने एक नया रिकार्ड बनाया भरपुर है रुपए
फिलहाल अधिक नहीं बोल सकते है। लेकिन रुपए का संकट नहीं है। सोमवार को 50 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कुछ शर्तो पर 5 लाख रुपए तक लेने की पात्रता उपभोक्ता को है।
– मोतीलाल बारंगे, मैनेजर, यस बैंक
फिलहाल अधिक नहीं बोल सकते है। लेकिन रुपए का संकट नहीं है। सोमवार को 50 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कुछ शर्तो पर 5 लाख रुपए तक लेने की पात्रता उपभोक्ता को है।
– मोतीलाल बारंगे, मैनेजर, यस बैंक