रतलाम यातायात सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन के नज़ारे में देखा गया कि शहर के व्यस्ततम चौराहों पर कोई भी वाहन किधर से भी निकल सकता है। बाज़ारो में हर दस मिनट में लगता है जाम। तीन से छह सवारी तो बाईक वालो के लिए मामूली बात है। वाहन पर जाते समय मोबाईल पर चर्चा करते युवक तीन सवारी तो पुलिस के सामने से इस तरह गुजरते हे। की हमारे जैसा कोई नहीं।और पुलिस चौराहे के साइड में हाथ बांधे खड़ी रहती है। ऑटो चालकों को तो डर ही नहीं कही भी रोड के बीच खड़े हो जाओ। हमें कोन बोलेगा। वहीँ मुख्य चौराहों पर खाद्य विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहीम में वाहनों में डीजल की जगह घासलेट का उपयोग तो नहीं हो रहा। एक ट्रक के डीज़ल टैंक से घासलेट निकालते कर्मचारी।
•Feb 06, 2019 / 09:36 pm•
Swadesh Sharma
Hindi News / Photo Gallery / Ratlam / रतलाम यातायात सुरक्षा सप्ताह के नज़ारे।