रतलाम

पहलवान कृपशंकर का डीआरएम ने किया सम्मान

– विश्व वेस्टर्न कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

रतलामOct 24, 2019 / 08:17 pm

Sourabh Pathak

पहलवान कृपशंकर का डीआरएम ने किया सम्मान

रतलाम। जॉर्जिया में हालही में आयोजित विश्व वेस्टर्न कुश्ती चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर में पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। वह बुधवार को रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम आरएन सुनकर से मिलने पहुंचे तो डीआरएम ने हौंसला बढ़ाते हुए उन्हे आगे भी इसी तरह खेलने के लिए प्रेरित कर सम्मानित किया।
कृपाशंकर ने जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में 8 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा बी डिवीजन फ्र ीस्टाइल कुश्ती में यह पदक जीता है। प्रसिद्ध फि ल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कृपाशंकर ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में इजरायल के सिनियावस्की को 14-3 से हराया। कास्य पदक की जीत के साथ कृपाशंकर उक्त चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय रेलवे के पहले पहलवान बन गए है।
ये रहे मौजूद
पहलवान की उपलब्धि पर डीआरएम सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल, मंडल परिचालन प्रबंधक अजय ठाकुर, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव बीके गर्ग, सहायक मंडल सचिव राकेश दुबे, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा, पप्पू मेहता सहित कई अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Ratlam / पहलवान कृपशंकर का डीआरएम ने किया सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.